ENG vs ZIM: इंग्लैंड ने जिंबाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए फॉलोऑन कराया और मेहमान टीम को पारी की हार से बचने के लिए 270 रन की और जरूरत में फंसा दिया। इंग्लैंड ने पहले दिन छह विकेट पर 565 रन बनाए थे, जिसके बाद जिंबाब्वे की पहली पारी 265 रन पर ही समाप्त कर दी। अब जिंबाब्वे की टीम दूसरी पारी में आठ विकेट के साथ 30 रन बनाकर बड़ी हार से बचने की कोशिश में लगी है।
ब्रायन बेनेट के शतक से मिली थोड़ी राहत
जिंबाब्वे के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़कर टीम को संघर्ष दिलाया, लेकिन 139 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। चाय के बाद जिंबाब्वे की टीम ने आखिरी सत्र में छह विकेट गंवा दिए, जिसमें दूसरी पारी में बेनेट का एक रन पर आउट होना भी शामिल है। इससे जिंबाब्वे की पारी और कमजोर हो गई।
इंग्लैंड ने शुरुआत से किया दबदबा
इंग्लैंड ने पहले दिन सुबह 3 विकेट पर 498 रन से खेलना शुरू किया। ओली पोप 2 रन जोड़कर 171 रन पर आउट हुए, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हैरी ब्रुक ने 50 गेंदों में 58 रन की आक्रामक पारी खेली, लेकिन ब्लेसिंग मुजारबानी की गेंद पर आउट हो गए। जेमी स्मिथ 4 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद इंग्लैंड ने पारी घोषित कर दी।
जिंबाब्वे के मुजारबानी ने गेंदबाजी में की कमाल की भूमिका
जिंबाब्वे के ब्लेसिंग मुजारबानी ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 143 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके प्रदर्शन से इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर थोड़ी पकड़ बनी रही, लेकिन यह पर्याप्त नहीं थी।
22 साल बाद टेस्ट में आमने-सामने, इंग्लैंड भारी
यह मुकाबला 22 साल बाद पहली बार दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच है। शुरुआती प्रदर्शन से इंग्लैंड ने स्पष्ट तौर पर मैच में दबदबा बनाया हुआ है। जिंबाब्वे की टीम को पारी हार से बचने के लिए अब बड़ी पारियां खेलनी होंगी, लेकिन स्थिति उनके पक्ष में नहीं लग रही।
Read More: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान आज, कौन बनेगा कप्तान ?