प्रपोजल ठुकराने से भड़का ‘फैयाज’ बना खून का प्यासा,कॉलेज कैंपस में चाकुओं से गोदकर की ‘नेहा’ की हत्या

Aanchal Singh
karnataka

Karnataka: हिंदी फिल्मों का एक बेहद प्रचलित गाना है ठुकरा कर मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी…इस गाने की पक्तियों के जरिए गायक ने आज कल के युवाओं के मन में कुछ ऐसा भर दिया जिससे युवा कब अपराध की तरफ बढ़ जाते हैं इसका पता भी उन्हें नहीं लगता.ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के हुबली से सामने आया है जहां कांग्रेस नेता निरंजन हीरेमथ की बेटी नेहा की फैयाज नाम के युवक ने सिर्फ इसलिए चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी क्योंकि नेहा ने उसके प्यार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

नेहा की गलती सिर्फ इतनी सी थी कि,वो फैयाज को पसंद नहीं करती थी और उससे बातचीत करने के लिए राजी नहीं थी इसके बाद फैयाज के सिर पर मानो खून सवार हो गया और इसका बदला लेने के लिए उसने कॉलेज कैंपस के अंदर ही कई सारे छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में नेहा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

Read More: ‘कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा’नांदेड़ के रण से PM Modi का राहुल गांधी पर तंज

फैयाज ने दी नेहा को दर्दनाक मौत

ये पूरा मामला कर्नाटक के हुबली स्थित बीवीबी कॉलेज कैंपस का है जहां 18 अप्रैल को एमसीए फर्स्ट इयर की छात्रा 23 वर्षीय नेहा हीरेमथ की उसके कॉलेज के ही ड्रॉपआउट स्टूडेंट फैयाज ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.इस पूरे मामले को लेकर कर्नाटक पुलिस का कहना है कि,घटना 18 अप्रैल शाम 5 बजे की है जहां कॉलेज कैंपस के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि,नेहा कॉलेज से बाहर जा रही थी इसी दौरान फैयाज उसके सामने आ गया और नेहा से बातचीत की कोशिश की लेकिन उसने मना कर दिया इसके बाद फैयाज ने नेहा पर चाकू से वार कर दिया और वो वहीं गिर गई.फैयाज ने नेहा के ऊपर एक के बाद एक कई वार किए इसके बाद फैयाज वहां से भागने लगा लेकिन कुछ छात्रों ने उसका पीछा करके उसे पकड़ लिया।

प्रपोजल ठुकराया इसलिए चाकुओं से गोदा

वहीं नेहा के पिता और कांग्रेस पार्टी से पार्षद निरंजन हीरेमथ ने अपनी बेटी की हत्या को लेकर कहा…जब मेरी बेटी कॉलेज से लौट रही थी तो एक अनजान शख्स ने उस पर 7 बार वार किया.इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.युवक ने मेरी बेटी को प्रपोज किया था लेकिन उसने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया,वो उसे पसंद नहीं करती थी और इन सबसे दूर रहती थी.इस घटना से पहले हमने आरोपी से बात की थी और बताया था कि,वो मुस्लिम है और हम हिंदू इसलिए शादी की मंजूरी नहीं दे सकते।

पिता ने बेटी की हत्या को बताया ‘लव जिहाद’

कर्नाटक में हुई इस हत्या पर अब सियासत भी शुरु हो गई है.राज्य में हुई इस वारदात को विपक्षी जहां लव जिहाद का नाम दे रहे हैं और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लव जिहाद के दावों को खारिज कर दिया है.उनका कहना है कि,ये हत्या निजी कारणों से की गई है राज्य में कानून व्यवस्था बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त है।नेहा की हत्या के बाद पिता निरंजन हीरेमथ ने भी इसको लव जिहाद बताया है.

उन्होंने मांग की है कि,पुलिस जल्द से जल्द बाकी लोगों को भी गिरफ्तार करे..उन्होंने कहा,ये लव जिहाद नहीं तो क्या है लव जिहाद के लिए वे लड़के अच्छे परिवारों की लड़कियों को निशाना बनाते हैं.आरोपी का जल्द से जल्द एनकाउंटर या फांसी की सजा दी जाए नेहा के पिता ने राज्य सरकार से मांग की है।फिलहाल अब इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है सोशल मीडिया पर भी जस्टिस फॉर नेहा ट्रेंड कर रहा है लोग नेहा को न्याय दिलाने की मांग पर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Read More: सड़क किनारे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर हादसे में 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version