घर में घुसकर मारपीट,फिर किया निर्वस्त्र और खंभे से बांधा…Karnataka में दिल दहलाने वाला मामला

Shankhdhar Shivi

Karnataka: कर्नाटक के बेलगावी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की मां को नग्न करके सिर्फ इसलिए घुमाया गया क्योंकि युवक ने गांव की एक लड़की से प्यार किया था। जिसके बाद वो दोनों एक-दूसरे के साथ फरार हो गए.ये पूरा मामला बेलगावी के वंटामुरी गांव का है। जहां 24 साल का अशोक और 18 साल की प्रियंका एक-दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों एक ही गांव के एक ही समुदाय के हैं..प्रियंका की सगाई किसी और से होने वाली थी इससे पहले दोनों 10-11 दिसंबर की रात कहीं फरार हो गए थे।

read more: कैश के बाद सोना देखकर उड़े अधिकारियों के होश!

युवती के रिश्तेदारों ने की मारपीट

बताया जा रहा है कि,लड़की के माता-पिता इस बात से नाराज थे कि,उनकी बेटी युवक के साथ फरार हो गई। जिसकी जानकारी मिलने पर लड़की के माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों ने लड़के के घर में घुसकर उसकी मां के साथ मारपीट की उसको निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया फिर खंभे से बांध दिया। इस घटना के बाद हर कोई हैरान है जिसको लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री जी पर्मेश्वर ने बताया कि,घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। 24 साल के युवक को उसी समुदाय की दूसरी लड़की से प्यार हो गया दोनों एक साथ भाग गए। लड़की के परिवार वालों ने इस बात से नाराज होकर लड़के के घर को तबाह कर दिया और लड़के की मां को जबरदस्ती अपने साथ ले गए।

7 लोगों की हुई गिरफ्तारी

राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बताया कि,इस मामले की सूचना मिलते ही राज्य पुलिस उस गांव में गई और महिला को बचाया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही 7 लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है, आगे की जांच तेजी से चल रही है पुलिस ये भी पता लगाने में जुटी है कि,युवक और युवती दोनों भागकर कहां गए हैं।

सीएम ने घटना पर जताया दु:ख

वहीं कर्नाटक में हुई इस घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी दुख जताया है। सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उन्होंने लिखा है। इस घटना से पूरे समाज का सिर शर्म से झुक गया है। हमारी सरकार किसी भी कारण से ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं करेगी मामले में पुलिस ने पहले ही कई लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी है दोषियों को इस गुनाह की कड़ी सजा मिलेगी।

read more: गैस कटर से एटीएम काटकर , 17 लाख रुपए लेकर अपराधी फरार..

U.P : IIIT लखनऊ के दीक्षांत समारोह में शामिल होगी राष्ट्रपति || #draupadimurmu #lucknow
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version