घर में घुसकर सिरफिरे आशिक ने दौड़ाकर घसीटा, लात मारी, फिर मार डाला..

Mona Jha

Karnataka Crime News : कर्नाटक से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे आशिक ने प्यार का प्रस्ताव ठुकराने पर महिला की दिन दहाड़ें चाकू मारकर हत्या कर दी ह । आपको बता दें कि एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान युवती की दादी और दो बहनें घर में मौजूद थीं।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले भी युवती को चेतावनी दी थी कि उसका भी नेहा हीरेमथ जैसा हाल होगा, जिसकी हाल ही में हुबली के एक कॉलेज परिसर में निर्दयतापूर्वक चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हुबली में ऐसी दूसरी घटना सामने आई है।

Read more : BJP को 400 सीटें क्यों चाहिए ? सीएम हिमन्त बिस्वा ने बताया पूरा प्लान..

पूरे घर में घसीटा, लात मारी, फिर मार डाला

वहीं इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि आरोपी तड़के 5:30 बजे युवती के घर में घुस गया और सो रही पीड़िता पर हमला कर दिया। परिवार के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह युवती को मारकर भागने में कामयाब रहा। उस समय युवती की दादी और दो बहनें घर में मौजूद थीं। आरोपी ने युवती को पूरे घर में घसीटा, उसे लात मारी और चाकू से वार किए। इसके बाद उसने उसे रसोई घर में धक्का दिया और फिर चाकू से वार किए। घटना बेंदीगेरी थाने के वीरापुरा ओनी इलाके की है।

Read more : PM मोदी के पास अपना कोई घर और गाड़ी नहीं,5 सालों में जानिए कितनी बढ़ी नेटवर्थ?

मैसुरू जाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था आरोपी

आपको बता दें कि मृतक युवती की पहचान अंजलि अंबिगेरा के रूप में हुई है, तो वहीं आरोपी की पहचान विश्वा उर्फ गिरीश के रूप में हुई है। एमसीए की छात्रा नेहा हीरेमथ की हत्या के बाद इस तरह की एक और घटना ने शहर को स्तब्ध कर दिया है। विश्वा अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि उसने अंजलि को उसकी बात न मानने पर नेहा हीरेमथ का अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। वह अंजलि पर बिना अपने परिवार को बताए उसके साथ मैसुरू जाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था।

Read more : यहां होता है आत्माओं का मिलन!मर चुकी बेटी के लिए परिवार ढूढ़ रहा मरा हुआ दूल्हा

दादी ने पुलिस से शिकायत की थी

जांच में पता चला है कि आरोपी का चोरी के मामलों में आपराधिक रिकॉर्ड है। वह बाइक चोर के रूप में जाना जाता है। अंजलि की दादी गंगम्मा ने कुछ दिन पहले पुलिस को आरोपी की धमकियों के बारे में बताया था, लेकिन पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेने की बजाय उन्हें ज्यादा चिंता न करने की सलाह देते हुए वापस भेज दिया था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version