आदिल खान दुर्रानी जेल से बाहर आ चुक हैं। जेल से बहार आने के बाद आदिल खान दुर्रानी जेल से बाहर आ चुक हैं। बता दे कि लोजेल से छूटते ही वो राखी सावंत पर टूट पड़े हैं। जिससे राखी सावंत की मुसीबतें बढ़ गई हैं।

Adil Khan-Rakhi Sawant: आदिल खान दुर्रानी जेल से बाहर आ चुक हैं। राखी सावंत ने घरेलू हिंसा समेत उनपर कई आरोप लगाए थे। पिछले कुछ महीनों में राखी सावंत की पर्सनल लाइफ पब्लिक हो चुकी है। अभिनेत्री के पूर्व पति आदिल दुर्रानी के साथ उनके निकाह से लेकर तमाम विवादों और आरोपों के बाद अब एक बार फिर दोनों का रिश्ता सुर्खियों में है। बता दे कि आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) अब जेल से बाहर हैं और बाहर आते ही उन्होंने राखी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि राखी ने रितेश सिंह (राखी के पूर्व पति) को तलाक दिए बिना उनसे (आदिल) शादी की थी। वही आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) अब जेल से बाहर हैं और बाहर आते ही उन्होंने राखी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि राखी ने रितेश सिंह (राखी के पूर्व पति) को तलाक दिए बिना उनसे (आदिल) शादी की थी।
आदिल ने राखी पर लगाए गंभीर आरोप…

आदिल ने जेल से बाहर आने के बाद 21 अगस्त 2023 को एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें उन्होंने राखी पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “राखी हमारी शादी के बाद भी मीडिया के सामने झूठ बोलती थीं। वह मीडिया वालों से कहती थीं कि ‘वे मुझसे पूछें कि मैं उनसे कब शादी करूंगा।’ मैं चुप रहता था। मैं कैसे झूठ बोल सकता था, क्योंकि हम पहले ही शादी कर चुके थे।
रितेश से नहीं लिया तलाक और कर लिया निकाह…

आदिल ने कहा कि राखी खुद को सिंगल बताती थीं और उन्होंने आदिल से कहा था रितेश शादी से पहले ही भाग गया था। लेकिन आदिल ने मीडिया को राखी और रितेश की शादी का वीडियो दिखाया। इसके साथी ही शादी का सर्टिफिकेट भी दिखाया। आदिल ने बताया कि रितेश और राखी ने तलाक नहीं लिया। झूठ बोलकर राखी ने उन्हें फंसाया और बिना तलाक लिए ही उनके साथ निकाह कर लिया।
प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी…

एक पोडकास्ट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि राखी सांवत ने ड्रग्स ने नशे में उनका एक न्यूड वीडियो बनाया जिसके बाद उन्हें ब्लैकमेल भी किया। राखी की मां के बारे में बात करते हुए आदिल ने बताया कि राखी अपनी मां के कैंसर के नाम पर लोगों से लाखों रुपए वसूलती थी। राखी ने मेरा न्यूड वीडियो बनाया और कहा कि मेरा और आदिल का बच्चा गिर गया लेकिन वह प्रेग्नेंट नहीं हो सकती। कुछ दिक्कत की वजह से उसने अपना यूट्रस रिमूव कराया था।
राखी ने आदिल पर लगाए थे गंभीर आरोप…

राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी पर मारने पीटने और उनके पैसों पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया था। राखी ने मीडिया के सामने ये भी कहा कि मेडिकल टेस्ट हुआ है मेरा। उसने बहुत टॉर्चर किया मुझे और मेरे पैसे भी ले लिए। राखी सावंत ने आदिल पर ये सारे आरोप कैमरे पर लगाए थे और खूब ड्रामा किया था। यहां तक कि कैमरे पर खूब रोई भी थीं। लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि आदिल राखी को लेकर क्या खुलासा करते हैं।
19 साल बड़ी हैं राखी…

आदिल खान ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने और उनके परिवार ने बहुत कुछ झेला है जिसके बारे में वो बता नहीं सकते। उन्होंने कहा कि मेरी मां, पापा ने बहुत कुछ झेला है लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि मैं अब बाहर आ गई हूं। खान ने कहा कि राखी जैसी औरतों से तो बात करना ही बहुत खतरनाक है। इसके साथ ही आदिल ने बताया कि राखी उनसे 19 साल बड़ी हैं।