EPFO 3.0 launch soon:अब PF क्लेम होगा झटपट! जानिए कब से मिलेगी ATM निकासी की सुविधा

मनसुख मांडविया ने एक इंटरव्यू में बताया कि… EPFO 3.0 के आने के बाद लाभार्थियों को दावा निपटान के लिए जटिल फॉर्म भरने या दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Shilpi Jaiswal
EPFO 3.0 launch soon
EPFO 3.0 launch soon

EPFO 3.0 launch soon: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही एक बड़े डिजिटल परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है। केंद्र सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि EPFO वर्जन 3.0 मई या जून 2025 तक लॉन्च किया जाएगा। यह नया संस्करण 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को सरल, तेज और डिजिटल सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Read More:Good Friday 2025:आज शेयर बाजार बंद, निवेशकों को अगले सप्ताह से उम्मीद…

दफ्तरों के चक्कर होगे बंद

मनसुख मांडविया ने एक इंटरव्यू में बताया कि… EPFO 3.0 के आने के बाद लाभार्थियों को दावा निपटान के लिए जटिल फॉर्म भरने या दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब दावे ऑटोमेटिक तरीके से निपटाए जाएंगे और प्रोसेसिंग इतनी तेज होगी कि लोग सीधे एटीएम से भी अपने फंड निकाल सकेंगे। उन्होंने ये भी कहा, “EPFO जल्द ही एक मजबूत आईटी प्लेटफॉर्म की मदद से वर्जन 3.0 को लागू करेगा, जिससे ऑटो-क्लेम सेटलमेंट, डिजिटल सुधार, और एटीएम आधारित निकासी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसका उद्देश्य EPFO को अधिक सुलभ, पारदर्शी और दक्ष बनाना है।”

Read More:Gold price today:सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, क्यों बढ़ी इसकी कीमत? जानिए इसके पीछे का कारण…

पेपरलेस और डिजिटल

EPFO 3.0 में पूरी सेवा प्रणाली को पेपरलेस और डिजिटल बनाया जा रहा है, जिससे यूजर्स को सुविधा मिले और समय की भी बचत हो। इसके अंतर्गत सदस्य अपने प्रोफाइल में सुधार, क्लेम की स्थिति की जांच, नॉमिनी अपडेट और अन्य कार्य मोबाइल या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कर सकेंगे। इसके साथ ही एक और महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि अब ईपीएफओ के सदस्य अपने पीएफ खातों से सीधे एटीएम मशीन के माध्यम से पैसे निकाल सकेंगे। यह सुविधा बैंकों के साथ एकीकरण के माध्यम से दी जाएगी, जिससे आपातकालीन स्थिति में तुरंत फंड तक पहुंच संभव होगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version