Etah पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़

Aanchal Singh

एटा संवाददाता: नंदकुमार

  • गिरफ्तार बाइक चोरों से पंद्रह मोटरसाइकिल, तमंचा ,कारतूस हुए बरामद
  • दो बाइक चोर हुए गिरफ्तार,गैंग के दो सदस्य हुए फरार

Etah: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एटा पुलिस अपराधियों पर लगातार ताबड़ तोड़ कार्यवाही कर अपराध जगत की कमर तोड रही है।इसी क्रम में जनपद एटा के अलीगंज थाना पुलिस ने गैर जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया है।गिरफ्तार मोटर साइकिल चोरों से अलीगंज पुलिस ने चोरी की गई पंद्रह बाइक,एक 315 बोर तमंचा तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं गैरजनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्य फरार हो गए हैं।गिरफ्तार बाइक चोरों के विरुद्ध आस पास के जनपदों में आधा दर्जन संगीन अपराध दर्ज बताए जा रहे हैं।

read more: हिजाब बांधे 1350 किमी का सफर पर महोबा में Shabnam Shaikh ने ली एंट्री

पुलिस ने बाइक चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया

एटा पुलिस द्वारा जनपद भर में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीगंज थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है। अलीगंज थाना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत बाइक चोरों को गिरफ्तार कर एटा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है की पुलिस द्वारा बैरिकेंटिंग लगाकर कर चेकिंग की जा रही थी, तभी समाने से बाइक पर सवार बदमाशों को रोका गया पुलिस द्वारा रोके जाने पर ऑटो लिफ्टर हड़बड़ाने लगे पुलिस कर्मियों को जब शक होने पर गिरफ्तार कर लिया गया।

मोटर साइकिल बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की

गहनता से पूछताछ किए जाने पर मामले का खुलासा हुआ। अलीगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पंद्रह चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ऑटो लिफ्टर राजा पुत्र जलालुद्दीन निवासी लोहिया थाना सिद्ध पुरा जनपद कासगंज ,सुनील पुत्र प्रेमपाल निवासी हमीरपुर थाना सिद्धपुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से 315 बोर तमंचा तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मोटर साइकिल चोरी गैंग में शामिल राशिद पुत्र मुशीर निवासी मोहल्ला गांधी नगर सिद्धपुरा जनपद कासगंज,आकिब पुत्र जाकिर निवासी उपरोक्त फरार हो गए हैं।

read more: UP के किसानों को योगी सरकार का तोहफा,20 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा गन्ना समर्थन मूल्य

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version