Etawah Accident: कार-ट्रक की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत, अन्य घायल

Akanksha Dikshit
Etawah Accident

Etawah Accident: इटावा-मैनपुरी फोरलेन हाइवे पर एक भयानक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला राठौर के पास हुआ, अर्टिगा सवार दिल्ली से हमीरपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से अर्टिगा ट्रक में जा टकराई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इंजन खेत में जाकर गिरा। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार के टायर भी अलग होकर खेत में लुढ़क गए।

Read more: Teacher Recruitment: HC के फैसले से योगी सरकार को बड़ा झटका, यूपी में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी

घायलों की स्थिति गंभीर

सभी लोग मामा के यहां जा रहे थे। तभी यह भयावह हादसा हो गया। गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर को झपकी आ गयी और हादसा हो गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर श्याम मोहन ने बताया- एक बच्ची और महिला गंभीर घायल हैं। जिनको रेफर कर दिया गया है। वहीं एक बच्चा जितेंद्र भी घायल है। जिसका यहीं पर इलाज किया गया है। बाकी चार लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।

Read more: Bharat Bandh 2024: भारत बंद को लेकर मायावती की अपील, कहा- ‘बिना हिंसा के शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करें’

पुलिस की कार्यवाई

ड्राइवर को झपकी आने से कार सीधे ट्रक में जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।कुछ देर में बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए, पुलिस को सूचना दी गई। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। दो आदमी और एक महिला का शव तो सीट के नीचे मिला है।

Read more: Bharat Bandh: 21 अगस्‍त को बंद रहेगा भारत, क्‍या है वजह? जाने क्या खुला रहेगा और कौन सी सेवाएं रहेंगी बाधित?

पुलिस ने यातायात बहाल कराई

दुर्घटना के बाद इटावा-मैनपुरी फोरलेन हाइवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू कर पुलिस को घटना की सूचना दी। सैफई थाना पुलिस और अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को फिर से सुचारु कराया। इस हादसे ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और वाहनों की नियमित जांच की आवश्यकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेज़ रफ्तार और खराब सड़कों की स्थिति इस तरह की दुर्घटनाओं को जन्म देती है। इस घटना में कार का टायर फटना और इसके बाद का हादसा दिखाता है कि सड़क पर किसी भी तरह की लापरवाही कितनी घातक हो सकती है।

Read more: Kolkata Rape Murder Case: RG Kar मेडिकल कॉलेज में कभी वेश्यावृत्ति तो कभी शवों के साथ पोर्न शूटिंग! जो भी खिलाफ गया उसे गवानी पड़ी जान

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version