Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के दांदरपुर गांव में यादव जाति के कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहयोगी संत कुमार यादव के साथ कथित तौर पर मारपीट और अपमानजनक व्यवहार किया गया। आरोप है कि कथावाचक की चोटी काटी गई और उन पर मानव मूत्र छिड़का गया। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लगातार तूल पकड़ रही है और जातीय तनाव को हवा मिल रही है।
पुलिस के साथ झड़प और तोड़फोड़
आपको बता दे कि, मामले के बढ़ते तनाव के बीच कथित तौर पर ‘अहीर रेजिमेंट’ के समर्थकों ने गांव पर चढ़ाई कर दी। आरोप है कि गगन यादव के नेतृत्व में आई भीड़ ने गांव में घुसकर उत्पात मचाया। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई और स्थिति बेकाबू हो गई। भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया और तोड़फोड़ की। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
अखिलेश यादव का बयान
इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि भाजपा इस तरह के विवादों से समाज में दूरी और जातीय तनाव बढ़ाना चाहती है। अखिलेश ने कहा, “हमने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि किसी भी तरह का आपत्तिजनक व्यवहार न करें। भाजपा चाहती है कि समाज बंटे और जातियों में झगड़ा हो।”
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्राह्मण समाज से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन पर कथावाचकों के साथ मारपीट और अपमानजनक व्यवहार करने के आरोप हैं। हालांकि, अब यह मामला एक और मोड़ ले चुका है। कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहयोगी संत कुमार यादव के खिलाफ भी गांव की रेनू तिवारी के परिवार ने फर्जी आधार कार्ड और धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है।
पुलिस दोनों पक्षों की जांच में जुटी
दांदरपुर गांव में शुरू हुई यह घटना अब एक बड़े जातीय विवाद का रूप ले चुकी है। एक तरफ जहां कथावाचक पर अत्याचार का आरोप लग रहा है, वहीं दूसरी तरफ उनके खिलाफ भी गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं। पुलिस दोनों पक्षों की जांच में जुटी है और इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस मामले ने न केवल प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, बल्कि राज्य की राजनीति को भी गर्मा दिया है।
Read More: UP Weather Today: यूपी में मानसून की दस्तक… लखनऊ में तेज बारिश, कई जिलों में अलर्ट जारी