Etawah News: गुरुवार को इटावा के दांदरपुर गांव में हुई हिंसक घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। गांव के चारों ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर कई सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पुलिस और पीएसी की टीमें 24 घंटे निगरानी में तैनात रहेंगी। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कानपुर देहात से एक क्षेत्राधिकारी (सीओ) और औरैया जिले के कई थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है।
कथावाचक की चोटी काटने की घटना से बवाल
बकेवर थाना क्षेत्र की अहेरीपुर चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम दांदरपुर में कथावाचक की चोटी काटने की घटना ने गुरुवार को बड़ा रूप ले लिया। कथावाचक के समर्थन में हजारों युवक सड़कों पर उतर आए। बताया जा रहा है कि ये युवक समाजवादी पार्टी के समर्थक थे, जो ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए थाने का घेराव करने पहुंचे और हाईवे पर जाम लगा दिया।
पुलिस पर पथराव, स्थिति हुई बेकाबू
प्रदर्शन कर रहे युवकों ने दांदरपुर गांव में घुसने की कोशिश की। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव कर दिया गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई की और मौके से 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गांव में डिप्टी एसपी की तैनाती
हिंसा की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने गांव के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को बेहद सख्त कर दिया है। एक डिप्टी एसपी को गांव में तैनात किया गया है। सुरक्षा को लेकर पांच मुख्य स्थानों—निवाड़ी कला चौराहा, दांदरपुर गांव की ओर जाने वाला संपर्क मार्ग, अहेरीपुर की तरफ से आने वाला मार्ग समेत अन्य मार्गों पर पुलिस की पिकेट लगाई गई है।
गांव में पीएसी का एक सेक्शन तैनात, चौबीसों घंटे निगरानी
बकेवर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि गांव में पीएसी का एक सेक्शन लगातार मौजूद रहेगा। सभी सुरक्षा प्वाइंटों पर फोर्स दिन-रात की शिफ्ट में ड्यूटी करती रहेगी। पुलिस की मौजूदगी से गांव और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने की कोशिश की जा रही है। दांदरपुर गांव में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने के निर्देश भी दिए गए हैं।