EVM का मतलब ‘एवरी वोट अंगेस्ट मुल्ला’ BJP नेता नितेश राणे ने एक बार फिर दिया ज्वलंत बयान….

ईवीएम को लेकर उठाए जाने वाले सवालों पर कड़ा पलटवार किया है और कहा कि,ईवीएम का मतलब ‘एवरी वोट अंगेस्ट मुल्ला’ यानी ‘हर वोट मुल्ला’ के खिलाफ....

Shilpi Jaiswal

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे अक्सर अपने विवादित बयानों से चर्चा में बने रहते हैं।इस बीच नितेश राणे ने एक बार फिर नया विवादित बयान दिया है जिसमें उन्होंने विपक्ष के बार-बार ईवीएम को लेकर उठाए जाने वाले सवालों पर कड़ा पलटवार किया है और कहा कि…..ईवीएम का मतलब ‘एवरी वोट अंगेस्ट मुल्ला’ यानी ‘हर वोट मुल्ला’ के खिलाफ।नितेश राणे के इसी बयान पर अब खूब बवाल मचा है विपक्ष के कई नेताओं ने नितेश राणे के इस बयान की कड़ी आलोचना की है।

Read More:जिंदा बचाने में डॉक्टर हुए फेल,सिस्टम की कमजोरी ने बचाई जान….जानिए,क्या है पूरा मामला?

नितेश राणे का विवादित बयान फिर आया सामने

नितेश राणे के इस बयान की न सिर्फ विपक्षी दल बल्कि एनडीए के अन्य सहयोगी दल भी आलोचना कर रहे हैं।केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने नितेश राणे के बयान पर कहा,उनका यह बयान गलत है उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था।वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,हमारे देश में कोई इस तरह की बात करे वह काफी चौंकाने वाली है इसके लिए हमको सच में स्वतंत्रता संग्राम के मूल पाठ को समझना होगा।आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने साथ के लोगों को कंट्रोल करना चाहिए।

Read More:Maharashtra के जलगांव में हॉर्न बजाने पर भड़की हिंसा गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों में लगाई आग

हिंदू गर्जना सभा में बताया EVM का मतलब

आपको बता दें कि,महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित हिंदू गर्जना सभा में नितेश राणे ने ईवीएम को लेकर विवादित बयान दिया है।उन्होंने कहा,हम ईवीएम की वजह से जीतते हैं और हमने कभी इस बात से इनकार नहीं किया है लेकिन विपक्ष जनता को ईवीएम की मीनिंग समझाने में नाकाम रहा है इसका मतलब होता है एवरी वोट अंगेस्ट मुल्ला।नितेश राणे ने कहा,सब जानते हैं हमारे विरोधी ईवीएम को लेकर किस तरह से हल्ला मचाते हैं शोर करते हैं वह इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि,कैसे हिंदू एकजुट होकर हिंदुओं को वोट दे रहे हैं।

Read More:Mumbai में मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजदूरों को इस एक्टर की कार ने रौंदा,1 की मौत

EVM को कहा,एवरी वोट अंगेस्ट मुल्ला

नितेश राणे ने कहा,विपक्ष ईवीएम को दोष देते हैं लेकिन वे ईवीएम का मतलब नहीं समझते ईवीएम का मतलब है हर वोट मुल्ला के खिलाफ।हम गर्व से कह रहे हैं हम ईवीएम के कारण जीते हैं ईवीएम ने हमको चुना है हम 3 विधायक इसलिए यहां बैठे हैं।आपको यहां बताते चलें कि,इससे पहले हाल ही में नितेश राणे ने केरल की वायनाड सीट से चुनाव जीती प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कहा था कि,केरल मिनी पाकिस्तान है इसलिए राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वहां से जीत जाते हैं।सारे आतंकवादी उनको वोट देते हैं यह सच है आप पूछ सकते हैं।वे आतंकवादियों को साथ लेकर सांसद बने हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version