पूर्व मंत्री की पत्नी से चाकू लगाकर लूट

Mona Jha

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम 

लखनऊ : दिन दहाड़े लुटेरे ने पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी की पत्नी अंजनी देवी की गर्दन पर चाकू लगाकर लूटपाट की। साथ ही शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए अचानक भाग निकला। पूर्व मंत्री ने घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना स्थल और उस रूट पर पड़ने वाले सीसीटीवी की फुटेज का खंगाल रही है।

चाकू रखकर सभी जेवर उतारने को कहा

संतकबीर नगर निवासी पूर्व मंत्री सपा नेता शंखलाल मांझी गोमतीनगर विस्तार एक स्थित वरदानखंड में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि रोज की तरह गुरुवार को उनकी पत्नी अंजना देवी घर के पास ही वरदान पार्क में स्थित शंकर जी के मंदिर में पूजा करने गई थी। जहां एक युवक आया और भगवान की पूजा करने लगा। वह कुछ समझती इससे पहले ही उसने उनकी गर्दन पर चाकू रखकर सभी जेवर उतारने को कहा। पत्नी के जेवर न देने पर चाकू गर्दन पर गढ़ा दी।

Read more : पीएम आवास योजना के नाम पर कोई रिश्वत मांगे तो करें शिकायत होगी सख्त कार्रवाई: डीएम

कान के टॉप्स भी उतारे

गर्दन में दर्द होने पर उन्होंने जेवर देने की बात कही और दो मंगल सूत्र, एक हीरे व सोने की अंगूठी उतार कर दे दी। इसी बीच लुटेरे ने खुद ही उनके कान के टॉप्स उतार लिए। वह कान के कंगन उतार ही रही थी कि अचानक वह धमकी देते हुए भाग निकला। जिससे सोने के कंगन बच गए।

Read more : पीएम आवास योजना के नाम पर कोई रिश्वत मांगे तो करें शिकायत होगी सख्त कार्रवाई: डीएम

पुलिस उसकी तलाश जारी

एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास घटना की जानकारी पर पुलिस टीम के साथ मौके का मुआयना किया। उन्होंने घटना के खुलासे के लिए चार टीम को लगाया है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिसमें से एक सीसीटीवी में पीछे से लुटेरे का भागते हुए धुंधला फोटो आया है। जिसके हुलिए के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version