आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का किया निरीक्षण, लगाया जन चौपाल

Sharad Chaurasia
Highlights
  • आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल

उ0प्र0 (हरदोई): संवाददाता- हर्षराज

  • मंत्री ने गांव वालों से पूछा उज्जवला का सिलिंडर मिला, जनता चिल्लाई नहीं , मौके पर मौजूद अफसर रह गए सन्न
  • मंत्री ने पूर्ति विभाग के अधिकारी की लगाई क्लास जल्द लाभ दिलवाने का दिया आदेश

Hardoi: यूपी के हरदोई जनपद की बिलग्राम तहसील के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने के बाद लगी जन चौपाल में जनता ने सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में शुमार की जाने वाली प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पोल खोलकर रख दी। चौपाल में प्रदेश सरकार के आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने ग्रामीणों से पूछा, उज्जवला योजना में सबको गैस सिलिंडर मिले हैं।

जितने जोश में मंत्री ने सवाल किया था जनता ने उतने ही जोश से कह दिया कि नहीं मिला है। इस पर आबकारी मंत्री भी सन्न रह गए और मौके पर मौजूद कई जिम्मेदार अफसर भी। मंत्री ने पूर्ति विभाग के अफसरों को कैंप लगाकर तीन दिन में कनेक्शन सुनिश्चित कराने के निर्देश दे दिए। उधर जिला पूर्ति अधिकारी का कहना है कि तीन दिन में आवेदन हो सकते हैं, कनेक्शन नहीं मिल सकता है।

बाढ़ इलाकों का लिया गया जायजा

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के बाद राजघाट से कुछ दूर कटरी छिबरामऊ में ग्रामीणों की समस्याएं चौपाल लगाकर सुनने लगे। इसी दौरान उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि उज्ज्वला योजना में सभी को सिलेंडर मिल गया या नही, तो वहां मौजूद ग्रामीणों से जवाब मिला कि नहीं। इस पर उन्होंने पूछा कि डीएसओ कहां हैं, लेकिन डीएसओ मौके पर नही थे। हालांकि पूर्ति निरीक्षक मौजूद थे, उन्हें निर्देश दिए गए कि तीन दिन तक लगातार शिविर लगाए और सभी को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दें।

read more: शिक्षामित्रों ने निकाली बाइक रैली, सांसद से लगाई गुहार

उज्जवला योजना के तहत फ्री में करे गैस कनेक्शन

यह सुनकर बाढ़ पीड़ित भी खुश हो गए, लेकिन इसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी कमलनयन सिंह से इस बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि पिछले सात-आठ माह से उज्जवला गैस कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। जिसके बाद मानों ग्रामीणों की उम्मीद पर पानी फिर गया हो। वहीं जब इस मामले में डीएसओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मंत्री जी का मामला है। शिविर लगवा देंगे, आवेदन भी करा देंगे, लेकिन तीन दिन में कनेक्शन नहीं मिल पाएगा। डीएसओ का कहना है कि अभी 30 अगस्त को ही उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए केंद्र सरकार ने लक्ष्य दिया है। इसमें प्रयास जरुर करेंगे।

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने के दौरान आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि नुकसान का आंकलन जल्द कर लें। इससे पीड़ितों को मुआवजा भी जल्दी मिल जाएगा। भूमिहीनों को पट्टा दिए जाने और आवासहीनों को आवास दिए जाने के निर्देश भी उन्होंने दिए।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version