Extra Marital Affairs In India: भारत में कहां सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर? टॉप शहरों की लिस्ट देखिए

डेटिंग वेबसाइट Ashley Madison की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब विवाह के बाहर संबंध बनाना छिपाने की चीज नहीं रही। लोग इसे लेकर पहले से अधिक खुलकर सोच रहे हैं।

Nivedita Kasaudhan
extra marital affairs in india
extra marital affairs in india

Extra Marital Affairs In India: भारत में विवाहेतर संबंध यानी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है। डेटिंग वेबसाइट Ashley Madison की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब विवाह के बाहर संबंध बनाना छिपाने की चीज नहीं रही। लोग इसे लेकर पहले से अधिक खुलकर सोच रहे हैं।

Read more: Health Tips: यूरिक एसिड को कम करने वाले ये असरदार नेचुरल ड्रिंक.. जोड़ों के दर्द और सूजन से दिलाएं राहत

कांचीपुरम सबसे आगे

extra marital affairs in india
extra marital affairs in india

एक रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु का कांचीपुरम जिला भारत में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर वाले शहरों में पहले स्थान पर है। 2024 में यह 17वें स्थान पर था, लेकिन 2025 में सीधे पहले स्थान पर पहुंच गया है। वहीं दिल्ली और NCR के कई जिले भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सेंट्रल दिल्ली को दूसरा स्थान मिला है, जबकि गुरुग्राम, गौतमबुद्धनगर और साउथ वेस्ट दिल्ली जैसे इलाके भी टॉप में आते हैं।

टॉप 20 शहरों की लिस्ट

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 20 शहर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में सबसे आगे हैं। जिसमें पहले स्थान पर कांचीपुरम है। इसके अलावा सेंट्रल दिल्ली को दूसरा स्थान प्राप्त है। वहीं गुरुग्राम तीसरे नंबर पर आता है। इसके अलावा चौथा स्थान गौतमबुद्धनगर को प्राप्त है।

साउथ वेस्ट दिल्ली पांचवें स्थान पर है। देहरादून छठें स्थान पर है, ईस्ट दिल्ली सातवें नंबर पर, पुणे आठवें स्थान में आता है। बेंगलुरु नौवे स्थान पर है। साउथ दिल्ली को दसवां स्थान मिला है। इसके बाद चंडीगढ़, लखनऊ, कोलकाता, वेस्ट दिल्ली, कामरूप (असम), नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, रायगढ़, हैदराबाद, गाजियाबाद, जयपुर शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि मुंबई जो पहले इस लिस्ट में टॉप पर थी, अब इसमें शामिल नहीं है।

क्या कहता है कानून?

सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में IPC की धारा 497 को रद्द करते हुए कहा था कि व्यस्कों के बीच सहमति से बना संबंध अपराध नहीं है। लेकिन ये तलाक का आधार बन सकता है और कोर्ट इसे मानसिक क्रूरता के रूप में मान सकता है।

extra marital affairs in india
extra marital affairs in india

Read more: Health Tips: ज्यादा मात्रा में बादाम का रोजाना करते हैं सेवन, तो हो जाइए सावधान!

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version