छिबरामऊ में पकड़ा गया फर्जी टीआई

Aanchal Singh

संवाददाता- Ramrishi Pandey

  • परिवहन विभाग का अधिकारी बताकर कर रहा था रोडवेज बस चेक

कन्नौज: छिबरामऊ में रोडवेज बसों की चेकिंग कर रहे हैं फर्जी टीआई को परिचालक और यात्रियों के सहयोग से पकड़ लिया गया फर्जी टीआई को छिबरामऊ कोतवाली में लाया गया। फर्जी टीआई परिचालक को धमकाकर धन वसूली कर रहा था परिचालक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

छिबरामऊ डिपो की रोडवेज बस नेशनल हाईवे छिबरामऊ के घिलोई गांव के पास पहुंची तभी वहां पर फर्जी टीआई बनकर खड़े एक युवक ने रोडवेज अधिकारी की स्टाइल में बस आते ही रुका ली युवक ने मशीन (एटीएम) हाथ में छीन ली और चेकिंग करने लगा चेकिंग करने के ढंग पर परिचालक को शक हुआ और परिचालक उच्च अधिकारियों से संपर्क करने लगा।

Read more: भाजपा नेता ने कोतवाली में बैठकर इंस्पेक्टर को हड़काया

परिचालक ने बताया

तभी युवक बस रुकवा कर भागने का प्रयास करने लगा परिचालक ने बताया कि यात्रियों की मदद से युवक को पकड़ लिया गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी कुछ ही समय में छिबरामऊ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। परिचालक ने बताया कि बीते एक सप्ताह पहले भी इसी व्यक्ति ने फर्रुखाबाद जाते समय खुद को टी आई बात कर चेकिंग कर धनउगाई का प्रयास किया था।

इससे पहले भी आरोपी इसी तरह धमकाकर धनउगाही का प्रयास कर चुका है संत कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक छिबरामऊ बेवर ने बताया कि गिरफ्तार फर्जी टीआई ने अपना नाम पुनीत यादव गांव मुईया नगला लोधपुर छिबरामऊ बताया है।

पुलिस ने फर्जी टीआई को किया गिरफ्तार

जो की बसों को रोककर खुद को बेवर में तैनात टीआई बता रहा था परिवहन विभाग के अधिकारियों की तहरीर पर उक्त युवक के विरुद्ध फर्जी लोग सेवक बन ,दबाव में लेकर उगाई करने तथा धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। प्राइम टीवी से बात करते हुए कोतवाली प्रभारी अजय पाठक ने बताया है की सूचना मिलते ही पुलिस ने फर्जी टीआई को गिरफ्तार कर लिया है। संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर कड़ी कार्रवाई की गई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version