मशहूर अदाकारा डॉली सोही ने गंभीर बीमारी से जीती जंग

Aanchal Singh

Dolly Sohi: टीवी के मशहूर एक्ट्रेस डॉली सोही से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई हैं। डॉली सोही ने एक गंभीर बीमारी को मात दी हैं। उन्होंने कैंसर जैसी घातक बीमारी को मात दी हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी हैं।

आपको बता दे कि डॉली सोही एक टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी अदा से मनोरंजन जगत में एक अलग पहचान बनाई हैं।अपनी कमाल की एक्टिंग का जलवा डॉली कई टीवी शो में बिखरे चुकी हैं।

read more: ICC ने श्रीलंका क्रिकेट को World Cup के बीच दिया बड़ा झटका…

एक बहुत ही गंभीर बीमारी

मशहूर अदाकारा डॉली सोही जिस बीमारी से जूझ रही थी वह एक बहुत ही गंभीर बीमारी हैं। डॉली सोही कैंसर की बीमारी से गुजर रही थी। जिसे सही इलाज और धैर्य के साथ हराया जा सकता है। इस खतरनाक बीमारी से जंग जीतने वाले बड़े ही नसीब वाले माने जाते हैं। अब इस मामले में छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा डॉली सोही का नाम भी शामिल हो गया है।

इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया

आपको बताते चले कि शुक्रवार को डॉली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है। इस फोटो में डॉली सोही बाल्ड लुक में नजर आ रही हैं, जिससे ये आप अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कैंसर विक्टिम रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में डॉली सोही ने लिखा है- ”आप लोगों ने जो प्यार और प्रार्थनाएं भेजीं, उसके लिए आपकी बहुत-बहुत आभारी हूं।

जीवन बड़े ही उतार-चढ़ाव से भरा रहा

जिसके बाद उन्होंने कहा कि हाल ही में मेरा जीवन बड़े ही उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। लेकिन अगर आप इससे लड़ने की ताकत रखते हैं तो ये आपके लिए थोड़ा आसान हो जाएगा। ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसके विक्टिम बनना चाहते हैं या फिर से इससे पार पाकर कैंसर सर्वाइवर बनकर जिंदगी जीना चाहते हैं।” इस तरह से डॉली सोही ने कैंसर की रोलर कोस्टर जर्नी का दर्द बयां किया है।

read more: इस ऐप की मदद से आप भी घर बैठे जला सकते हैं Ayodha में दिया..

फैंस जज्बे और हौंसले को सलाम कर रहे

आपको बताते चले कि 48 वर्षीय डॉली सोही ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। डॉली के कुछ पॉपुलर टीवी शो ”देवों के देव महादेव, हिटलर दीदी, कुसुम और भाभी” जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। ऐसे में अब जब डॉली ने अपनी कैंसर जर्नी को बयां किया तो फैंस उनके जज्बे और हौंसले को सलाम कर रहे हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version