Farah और साजिद खान की मां Menaka Irani का निधन,कुछ दिनों पहले ही मनाया था जन्मदिन

Aanchal Singh
Menaka Irani

Farah Khan Mother Menaka Death: बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान और साजिद खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी मां मेनका ईरानी (Menaka Irani) का शुक्रवार, 26 जुलाई को मुंबई में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीस मार खां की डायरेक्टर फराह खान की मां काफी समय से बीमार चल रही थीं, पहले उनका इलाज मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में चल रहा था. डिस्चार्ज होने के बाद उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई और उन्हें किसी अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

Read More: वाहन मालिकों को मिलेगा आराम,Nitin Gadkari ने लॉन्च किया सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन System

उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं

फराह खान (Farah Khan) और साजिद खान (Sajid Khan) की मां उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. हालांकि, उनकी मौत की असली वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. मेनका ईरानी मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट डेजी ईरानी और लेखिका हनी ईरानी (जावेद अख्तर की पूर्व पत्नी) की बहन थीं.

फराह ने मां के जन्मदिन पर शेयप किया इमोशनल पोस्ट

फराह ने 12 जुलाई को अपनी मां के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने अपनी मां को ‘सबसे बहादुर’ इंसान बताया था और खुलासा किया कि उनकी मां की कई सर्जरी हो चुकी थीं. फराह खान ने मेनका ईरानी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ दो तस्वीरें पोस्ट की थीं। दो सप्ताह बाद ही उनकी मां का निधन हो गया.

Read More: Himachal Pradesh: सुखविंदर सिंह सुक्खू कैबिनेट ने खोला नौकरी का खजाना,जानिए किन पदों पर भर्ती को मिली मंजूरी?

फराह का इमोशनल पोस्ट

फराह ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “हम सभी अपनी मांओं को हल्के में लेते हैं… खासकर मैं! पिछले महीने मुझे एहसास हुआ कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं. वह सबसे मजबूत और सबसे बहादुर हैं जिन्हें मैंने कभी देखा है। कई सर्जरी के बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है. जन्मदिन मुबारक हो मां! आज घर वापस आने का अच्छा दिन है। मैं आपके फिर से मुझसे लड़ने के लिए मजबूत होने का इंतजार नहीं कर सकती… मैं आपसे प्यार करती हूं।” फराह की इस पोस्ट पर काजोल, हुमा कुरेशी, गौहर खान, अभिषेक बच्चन, अनन्या पांडे और भारती सिंह ने कमेंट किया था.

Read More: Kargil Vijay Diwas के मौके पर शहीद योगेंद्र पाल को बाइक रैली निकालकर दी गई श्रद्धांजलि

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version