Faridabad Earthquake: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भूकंप के तेज झटके, डर के मारे घरों से बाहर निकले लोग

यह घटना सुबह करीब 6:00 बजे हुई, जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। अचानक धरती हिलने से लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए।

Nivedita Kasaudhan
Earthquake
Earthquake

Faridabad Earthquake: आज मंगलवार 22 जुलाई की सुबह दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। यह घटना सुबह करीब 6:00 बजे हुई, जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। अचानक धरती हिलने से लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गईए जो ज्यादा शक्तिशाली नहीं थीए इसलिए किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भूकंप की पुष्टि की। जानकारी के अनुसारए इसका केंद्र फरीदाबाद से 16 किलोमीटर दक्षिण.पूर्व में था और गहराई करीब 5 किलोमीटर थी।

Read more: Mumbai Train Blast: 12 दोषियों को हाईकोर्ट ने किया बरी, ओवैसी और मदनी ने उठाए जांच एजेंसियों पर सवाल

एक हफ्ते में चौथी बार भूकंप

Earthquake
Earthquake

दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा क्षेत्र में यह बीते एक हफ्ते में चौथी बार भूकंप आया है। इससे पहले 16 जुलाई को देर रात हरियाणा के रोहतक जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। वह भूकंप रात 12:46 बजे आया और इसका केंद्र रोहतक से 15 किलोमीटर पूर्व मेंए 10 किलोमीटर गहराई में था। उस दौरान भी लोग घरों से बाहर निकल आए थेए लेकिन किसी तरह की क्षति नहीं हुई थी।

झज्जर भी बना भूकंप का केंद्र

इससे पहले 11 जुलाई को झज्जर जिले में भी भूकंप आया था। फिर 10 जुलाई को भी इसी क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का एक और भूकंप महसूस किया गया था। उस समय दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी धरती हिलने के हल्के झटके महसूस किए गए थे। लगातार भूकंप के झटकों से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया हैए और लोग आशंकित हैं कि कहीं यह किसी बड़े भूकंप का संकेत तो नहीं।

अलर्ट मोड में प्रशासन

बार-बार आ रहे इन भूकंपों की तीव्रता कम रही है और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ हैए लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। विशेषज्ञों की मानें तो भूकंप की तीव्रता और आवृत्ति पर नजर रखना जरूरी है। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अफवाहों से बचेंए लेकिन सतर्क रहें। किसी भी आपात स्थिति के लिए जरूरी कागजात और सामान संभाल कर रखें।

दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में लगातार आ रहे भूकंप के हल्के झटके चिंता का विषय तो हैंए लेकिन इनकी तीव्रता कम होने के कारण फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। सतर्कता और जागरूकता ही इस समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

Earthquake
Earthquake

Read more: Monsoon Session 2025: मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष का हंगामा, Rajnath Singh ने कहा,’हर विषय पर चर्चा के लिए हम तैयार’

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version