Farmers Protest: किसानों का सड़क पर उतरने के बाद अब सोशल मीडिया पर कूच की तैयारी,क्या है पूरा प्लान?

Aanchal Singh

Farmers Protest On Social Media: लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर हैं. एमएसपी और इसके अलावा किसानों की अन्य मांगें पूरी न होने की चलते किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे है. किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच बैठक हो रही है, जो कि बेनतीजा साबित होती दिखाई दे रही है. जिसके चलते किसान अपनी मांगो को लेकर अडिग है. बुधवार को पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर जबरदस्त तनाव देखने को मिला. किसानों के जत्थे को पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर ही रोक लिया.पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

read more: भारत की तरफ से डेब्यू का मिला मौका,तो Sarfaraz Khan ने कर दिखाया कमाल

सरवन सिंह पंढेर ने दी पूरी जानकारी

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की लाख कोशिशे की, लेकिन फिर भी किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. अब तो आज भारत बंद का भी ऐलान कर दिया है. सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरे किसानों ने अब सोशम मीडिया पर भी कूच करने की तैयारी शुरु कर दी है. बीते दिन किसान नेता और केंद्रीय मंत्रइयों के बीच लगभग 5 घंटे की बैठक चली, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला.

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ वार्ता करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आगे के प्लान के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि किसानों से जुड़ी हर मांग पर लंबी चर्चा हुई है. हम चाहते हैं कि हर एक मांग पर चर्चा की जाए. उन्होंने बताया कि किसानों से बातचीत करने के लिए 14 लोगों का प्रतिनिधिमंडल था, जबकि सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय ने हिस्सा लिया.

‘ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज बनाने वाले’

इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि हम लोग अब जल्द से जल्द अपना ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज बनाने वाले हैं. पिछली बार भी जब किसान आंदोलन हुआ था, जो प्रदर्शनकारियों ने अपने अखबार शुरू किए थे और सोशल मीडिया पेज बनाए थे. आगे पंढेर ने कहा कि रविवार को अगली वार्ता होगी. हम लोग देश के किसान मजदूर हैं. पूरे देश का किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) चाहता है. ये आंदोलन पूरे देश का आंदोलन है. किसान और मजदूर हमारे साथ हैं.

read more: Farmers Protest: देर रात चली बैठक बेनतीजा,किसानों का अब ‘भारत बंद’

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version