Farmers Protest: आगामी लोकसभा चुनाव के पहले देश के कई राज्यों के किसान एक साथ मिलकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है.किसान अपनी अलग-अलग मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है. किसान आंदोलन में अभी तक कई राजनीतिक नेताओं ने एंट्री की, जिसके बाद अब एक्टर नाना पाटेकर की भी किसान आंदोलन में एंट्री हो गई है. नाना पाटेकर ने एक बड़ा बयान दिया है.
Read More: माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से निकलने लगा खून, 5 लोग अस्पताल में भर्ती,जानें क्या है पूरा मामला?
नाना पाटेकर ने किसानों को लेकर क्या कहा?

आपको बता दे कि अभी कई नेताओं ने किसानों का समर्थन किया, जिसके बाद अब इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर भी शामिल हो गए है. उन्होंने किसानों का सपोर्ट करते हुए कहा कि किसानों से अपना फैसला लेते हुए सरकार चुनने की बात कही है. नाना का कहना है कि अब वक्त है कि किसान कुछ मांगे नहीं बल्कि तय करें कि उन्हें देश में किसकी सरकार लानी है. इसी के साथ उन्होंने अपने राजनीति में आने को लेकर भी जवाब दिया है.
नाना पाटेकर अक्सर अपने ओपिनियन को लेकर सुर्खियों में रहते
दरअसल, एक्टर नाना पाटेकर अक्सर अपने ओपिनियन को लेकर सुर्खियों में रहते है. किसानों पर ज्यादती को लेकर हमेशा से उन्होंने सपोर्ट किया है. इस बार उन्होंने किसानों का पक्ष लेते हुए कहा- 80-90% पहले किसान थे, अब किसान 50% हैं. सरकार से अब कुछ मांगो मत. अब तय करो कि सरकार किसकी लानी है. मैं राजनीति में नहीं जा सकता क्योंकि जो पेट में है वही मुंह पर आ जाएगा. वो मुझे पार्टी से निकाल देंगे. पार्टियां बदलते बदलते एक महीने के अंदर सारी पार्टियां खत्म हो जाएंगी. यहां आपके यानी हमारे किसान भाईयों के सामने हम दिल की बात कर सकते हैं. जो हमें रोज खाना देता है उसकी किसी को पड़ी नहीं, तो हमें आपकी यानी सरकार की क्या पड़ी है?
नाना पाटेकर ने किसानों से बातचीत की

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने किसानों से बात करते हुए कहा कि अगर मैं आत्महत्या भी कर लूं तो भी मैं किसान के रूप में ही जन्म लूंगा, किसान कभी यह नहीं कहेगा कि मैं किसान के रूप में जन्म नहीं लेना चाहता हूं. हम जानवरों की भाषा जानते हैं, क्या तुम्हें समय रहते किसानों की भाषा नहीं बोलनी आती?

