बेमौसम बरसात के चलते नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर किसानों ने DM को सौंपा ज्ञापन

Aanchal Singh

महोबा संवाददाता: रविंद्र मिश्रा

Mahoba: बुंदेलखंड के महोबा में बीते तीन दिनों से हो रही बे मौसम बारिश व तेज हवाओं के चलते खेतों में कटी व तैयार खड़ीं फसलें नष्ट हो गईं हैं, जिससे किसानों के चेहरे मायूस नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए खराब हुई फसलों का सर्वे करा कर मुआवजा दिलाने की मांग की है.

Read More: सपा की साइकिल पर सवार हुए Guddu Jamali,क्या अखिलेश यादव खेलेंगे अब कोई बड़ा दांव?

किसानों की फसलें नष्ट हुई

आपको बता दें कि तेज हवाओं के साथ हुई बेमौसम बारिश के चलते महोबा जिले के किसानों की चना, मटर, गेंहू व लाही की फसलें नष्ट हो गईं हैं. इसी को लेकर महोबा सदर तहसील क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल सर्वे करा कर फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की है.

किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा

किसानों ने बताया कि पूर्व में हुई बारिश के चलते आधे से अधिक फैसले सड़ चुकी थी और बाकी बची फसलों को इस बार की बारिश व तेज हवाओं ने नष्ट कर दिया. जिससे आने वाले दिनों में उनके परिवारों पर खाने-पीने का संकट पैदा हो जाएगा. किसानों ने डीएम से नष्ट हुई फसलों का जल्द से जल्द सर्वे कराने व मुआवजा राशि दिलाने की माँग की है.

Read More: इस्तीफे की खबरों का CM Sukhu ने किया खंडन बोले,“हम योद्धा हैं, योद्धा की तरह युद्ध को लड़ते रहेंगे”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version