Suicide Note on Pants: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के हथियापुर पुलिस चौकी में एक युवक को उसकी पत्नी और ससुरालवालों के सामने बेरहमी से पीटा गया। आरोप है कि ससुरालवालों की शिकायत पर पुलिस ने युवक दिलीप (25) को बुलाया और चौकी में उसे प्रताड़ित किया। बाद में 40,000 रुपये की वसूली के बाद युवक को छोड़ा गया। इस अपमानजनक घटना से आहत दिलीप ने घर लौटने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने अपनी पैंट पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें पुलिस और ससुरालवालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया।
Read more : Nimisha Priya Yemen Case:निमिषा प्रिया की फांसी पर फिलहाल रोक..अब आगे क्या है रास्ता? जानें सब
पुलिस और ससुरालवालों पर आरोप
दिलीप के पिता रामरहीस राजपूत ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके बेटे को ससुरालवालों के दबाव में आकर पीटा और 40,000 रुपये की रिश्वत ली। उन्होंने बताया कि दिलीप को ससुरालवालों के सामने बेइज्जत किया गया, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया। दिलीप की पत्नी नीरज और उसके परिवार पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।
पुलिस कार्रवाई
एसपी डॉ. संजय कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सिपाही यशवंत यादव और महेश उपाध्याय को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही, कथित भाजपा नेता रजनेश राजपूत, दिलीप के ससुर बनवारी लाल और साले राजू के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच के लिए लैब में भेजा है।
Read more : YES Bank Share Price: यस बैंक के शेयर में लगातार गिरावट, निवेशकों की बढ़ी बेचैनी
जहानगंज थानाध्यक्ष की भूमिका पर सवाल
मामले में जहानगंज थानाध्यक्ष जितेंद्र पटेल की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने दिलीप के ससुरालवालों के पक्ष में बयान दर्ज कराए और पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराने की कोशिश की। इससे यह संदेह उत्पन्न होता है कि पुलिस अपने ही कर्मियों को बचाने के प्रयास में जुटी है।