Fatehpur News: नाले में पलटी कार, युवक की डूबकर हुई मौत, पुलिस ने कार से किया अवैध गांजा बरामद

Akanksha Dikshit
Fatehpur News

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के असोथर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। हादसा विजयीपुर मार्ग पर कौडर गांव के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार लग्जरी कार सड़क किनारे लगे मिट्टी के ढेर से टकराई और फिर एक पेड़ से भिड़ने के बाद नाले में जा गिरी। कार में गांजा भी बरामद किया गया, जिससे अवैध तस्करी का मामला भी सामने आया है।

Read more: PM Modi in Jharkhand: 83300 करोड़ की योजनाओं की मिली सौगात, पीएम बोले-‘हेमंत सोरेन की सरकार में हुए पेपर लीक’

तेज रफ्तार कार हुई हादसे का शिकार

यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ जब ननकू (35), पुत्र चंद्र किशोर, निवासी जिहरवा, थाना किशनपुर, अपनी तेज रफ्तार कार से विजयीपुर मार्ग पर जा रहा था। कार अचानक सड़क किनारे मिट्टी के ढेर से टकराई और फिर सामने एक पेड़ से टकराने के बाद नाले में जा पलटी। इस भीषण दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय कार में गांजा भी लदा हुआ था, जिससे यह शक बढ़ गया है कि युवक गांजा तस्करी के लिए जा रहा था।

युवक की डूबकर हुई मौत

कार के नाले में पलटने से ड्राइवर ननकू पानी में डूब गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने जब कार को पलटा हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने देखा कि कार के साथ पानी में अवैध गांजा भी बह रहा था। कुछ पुड़िया पानी से बाहर आ गईं, जिन्हें गांव के कुछ लोग उठा कर ले गए। स्थानीय ग्रामीणों के बीच चर्चा थी कि यह घटना गांजा की तस्करी के दौरान हुई है।

Read more; Amethi: हिजबुल आतंकी नसरल्लाह के समर्थन में निकाला जुलूस, पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में

पुलिस ने कार और शव को निकाला बाहर

घटना की सूचना मिलते ही असोथर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से कार को नाले से बाहर निकाला। पुलिस ने कार से युवक के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विनोद मौर्य ने जानकारी दी कि कार पेड़ से टकराकर नाले में गिर गई थी, जिससे चालक की डूबने से मौत हो गई। कार से अवैध गांजा बरामद हुआ (Police recovered illegal ganja) है और मामले की जांच की जा रही है।

गांजा तस्करी का हो रहा संदेह

फतेहपुर जिले में अवैध गांजा की तस्करी पिछले कुछ समय से जोरों पर है। इस हादसे के बाद अवैध गांजा तस्करी की बात सामने आने से जिले में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फतेहपुर जिले में अवैध रूप से गांजा की तस्करी और बिक्री तेजी से हो रही है। कई बार पुलिस की मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है, क्योंकि इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

Lucknow News: सैयद हसन नसरल्लाह की मौत के बाद छोटे इमामबाड़ा में हुई मजलिस, जमकर किया विरोध प्रदर्शन

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, जांच जारी

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। यह देखा जाएगा कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि बरामद गांजा की मात्रा और अन्य सुरागों की जांच की जा रही है, ताकि तस्करी के इस नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके। यह दुर्घटना सिर्फ एक हादसा थी या अवैध गांजा तस्करी का परिणाम, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, फतेहपुर जिले में अवैध गांजा तस्करी और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे नेटवर्क के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Read more: Delhi police को मिली बड़ी सफलता! अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 2 हजार करोड़ से ज्यादा कीमत की ड्रग्स बरामद

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version