Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा मंगलवार, 19 अगस्त को की गई। इसके तुरंत बाद शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि “और अब बीजेपी के चीयरलीडर्स भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए दुबई जाएंगे।” इस मैच की तारीख 14 सितंबर 2025 है और इसे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
प्रियंका चतुर्वेदी का बयान
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर को तब तक भुलाया जा सकता है जब तक बीसीसीआई इस मैच से अपनी कमाई करता रहेगा। यह शर्मनाक है।” उन्होंने आगे कहा कि जबकि पाकिस्तान हॉकी टीम ने भारत में आयोजित एशिया कप हॉकी मैचों की मेजबानी से दूरी बनाई, हमारी बीसीसीआई एशिया क्रिकेट कप में दोनों देशों के बीच मैच जारी रखने के लिए बेहद उत्सुक है।
पहलगाम हादसे और BCCI की कमाई पर उठाए सवाल
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पहलगाम में अपने अपनों को खोने वाले परिवारों पर जो विश्वासघात हुआ, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने इस मुद्दे को संसद में भी उठाया और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए।
संसद में प्रियंका का पाकिस्तान मैच पर विरोध
प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में कहा, “अगर आप (अमित शाह) ICC के चेयरमैन से कह देंगे कि इंडिया-पाकिस्तान का मैच नहीं हो सकता तो यह नहीं होगा।” उनका यह बयान इस बात को उजागर करता है कि राजनीतिक स्तर पर भी इस मैच को लेकर विवाद जारी है।
आदित्य ठाकरे का BCCI पर कटाक्ष
उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीजेपी पाकिस्तान जाने की बात करती रहेगी। वे डेलीगेशन भेजकर दुनिया को बता सकते हैं कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने भारत पर हमला किया था। लेकिन बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ मैच खेलकर अपनी कमाई का मौका नहीं छोड़ सकती।
इस तरह, एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच ने राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही स्तर पर हलचल पैदा कर दी है। शिवसेना-यूबीटी सांसदों की आलोचना और BCCI की कमाई के मुद्दे ने खेल और राजनीति को सीधे जोड़ दिया है, जिससे आने वाले हफ्तों में इस विषय पर और बहस देखने को मिल सकती है।

