नहीं रहे फिल्म डायरेक्टर Sangeeth Sivan,65 साल के उम्र में ली अंतिम सांस

Aanchal Singh

Sangeeth Sivan: मनोरंजन जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. फिल्म डायरेक्टर संगीत सिवन का बीते दिन निधन हो गया. उनके निधन पर कई लोगों ने शोक प्रकट किया है.संगीत सिवन ने महज 65 साल के उम्र में अंतिम सांस ली. फिलहाल उनकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. बता दे कि संगीत सिवन बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दे चुके है.

Read More: SRH ने LSG को बुरी तरह रौंदा,58 गेंद में ही 166 रनों के लक्ष्य को किया चेज़

फिल्मी सितारों ने शोक प्रकट किया

संगीत सिवन को ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी कॉमेडी फिल्मों के लिए सिवान को जाना जाता था. अब सिवन के निधन की खभर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख ने सिवन के निधन पर शोक जताया है. बताते चले कि उनकी मौत पर बॉलीवुड समेत तमाम फिल्मी सितारों ने शोक प्रकट किया है. रितेश देशमुख ने अपने सोशल मीडिया पर सिवन की तस्वीर शेयर करते हुए एक भावुक नोट लिखा है. जिसमें रितेश ने लिखा, ‘संगीत सिवान सर अब नहीं रहे, इस खबर ने अंदर तक दुखी किया है.

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर काम किया

आपको बता दे कि, संगीत सिवन ने सिर्फ मलयालम ही नहीं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर काम किया है. कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया था. उन्हें मोहनलाल के साथ कल्ट फिल्म ‘योद्धा’ के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता था. हिंदी में उन्होंने ‘क्या कूल हैं हम’, ‘अपना सपना मनी मनी’ और ‘यमला पगला दीवाना 2’ का निर्देशन किया. सिवन की मौत की खबर जानने के बाद फिल्म प्रेमियों और मशहूर हस्तियों सदमे में है.

Read More: आज का राशिफल: 09 May-2024 ,aaj-ka-rashifal- 09-05-2024

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version