Film War 2 Celebration: यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। रिलीज के पहले ही दिन थिएटर्स के बाहर माहौल किसी त्योहार से कम नहीं था। फिल्म देखने के लिए लोग सुबह 4 बजे से ही सिनेमा हॉल के बाहर जुट गए थे।
Read more: Isha Malviya Post: Saiyaara फिल्म में रिप्लेस को लेकर Isha Malviya का रिएक्शन…
जूनियर एनटीआर के फैन्स का दीवानापन

तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के फैन्स का जोश देखने लायक था। रिलीज के मौके पर थिएटर्स के बाहर जमकर आतिशबाजी और पटाखों का शोर गूंजा। फैंस बड़े-बड़े कटआउट्स और पोस्टर्स लेकर सिनेमाघरों में पहुंचे। सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें सुबह-सुबह फैन्स का जुलूस, पटाखों की बरसात और मशालों के साथ जश्न मनाते हुए नज़र आ रहे हैं।
पहले शो में जश्न का नजारा
फिल्म के पहले शो के दौरान भी थिएटर्स के अंदर का माहौल बेहद रोमांचक रहा। दर्शकों ने फिल्म के एक्शन सीन और गानों पर जमकर सीटियां बजाईं और तालियां दीं। फैंस का कहना है कि वॉर 2 उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सेलिब्रेशन है।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी
फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार एक्शन अवतार में नजर आई है। रिलीज से पहले एक इवेंट में एनटीआर ने ऋतिक की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऋतिक देश के सबसे बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं और उनके साथ काम करना एक यादगार अनुभव रहा। एनटीआर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “यह मेरी हिंदी फिल्म डेब्यू नहीं, बल्कि ऋतिक सर का तेलुगु डेब्यू है” क्योंकि तेलुगु वर्जन में उनके डायलॉग्स भी ऋतिक ने खुद डब किए हैं।
ग्लोबल रिलीज और बहुभाषी प्रस्तुति
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी वॉर 2 को भारत में हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज किया गया है। फिल्म ने देशभर में लगभग 5000 स्क्रीन पर दस्तक दी है। इसके अलावा वॉर 2 की ग्लोबल रिलीज भी भव्य रही। यह फिल्म उत्तरी अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, यूएई, सऊदी अरब और कुवैत समेत कई देशों में डॉल्बी सिनेमा स्क्रीनिंग के साथ प्रदर्शित की गई है।
फैन्स की उम्मीदों पर खरी उतरी वॉर 2
पहले ही शो से फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैन्स का कहना है कि एक्शन, म्यूजिक और स्टार पावर के मामले में वॉर 2 ने उनकी उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया है। सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही इस फिल्म को देखकर यह साफ है कि ‘वॉर 2’ 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो सकती है।

Read more: War 2 Advance Booking Day 1: War 2 की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट, क्या पहले दिन होगा रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग?
