Finn Allen Century: अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) का आगाज बेहद रोमांचक अंदाज़ में हुआ है और इसकी वजह बना हैं न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलेन। 26 वर्षीय एलेन ने ओपनिंग मुकाबले में महज 34 गेंदों में शतक जड़कर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया। इस शतक के साथ उन्होंने आईपीएल स्टार वैभव सूर्यवंशी और निकोलस पूरन जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।
वैभव सूर्यवंशी का 35 गेंदों वाला रिकॉर्ड टूटा
इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाया था। लेकिन अब फिन एलेन ने उसे भी पीछे छोड़ते हुए सिर्फ 34 गेंदों में शतक जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह पारी उन्होंने सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न्स की तरफ से खेलते हुए वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ खेली।
151 रन की पारी में 19 छक्के
फिन एलेन ने ओपनिंग करते हुए केवल 51 गेंदों में 151 रन बनाए, जिसमें 19 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 296.08 रहा, जो टी20 क्रिकेट के किसी भी स्तर पर बेहद असाधारण प्रदर्शन है। इस एकतरफा मुकाबले में उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी ने मैच का रुख शुरुआत से ही तय कर दिया।
पूरन और गेल के रिकॉर्ड भी हुए धराशायी
फिन एलेन ने सिर्फ वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा, बल्कि निकोलस पूरन के 2023 MLC फाइनल में 40 गेंदों में बनाए गए शतक को भी पछाड़ दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के मारने के मामले में क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने एक मैच में 18 छक्के लगाए थे। एलेन ने 19 छक्के लगाकर यह रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है।
सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न्स ने बनाया 269 रन का विशाल स्कोर
फिन एलेन की विस्फोटक पारी की बदौलत सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट पर 269 रन बना डाले। इस बड़े स्कोर की नींव एलेन ने रखी, वहीं भारतीय मूल के बल्लेबाज संजय कृष्णमूर्ति ने भी 20 गेंदों में 36 रन बनाए और एक ओवर में लगातार चार छक्के मारकर शानदार योगदान दिया।
वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम 13.1 ओवर में 146 रन पर ढेर
269 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम दबाव में बिखर गई और महज 13.1 ओवर में 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम को 123 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। वॉशिंगटन की ओर से रचिन रवींद्र ने 17 गेंदों में 42 रन बनाए जबकि मिचेल ओवन ने 39 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।
Read More: IND vs ENG:इंग्लैंड में इतिहास रचने की बारी.. क्या शुभमन गिल तोड़ पाएंगे धोनी-कोहली का रिकॉर्ड?

