SRK Deepika FIR : राजस्थान के भरतपुर में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने एक डिफेक्टिव वाहन की मार्केटिंग की है। साथ ही, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अनसो किम, होल टाइम डायरेक्टर एंड चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग और संबंधित शोरूम के मालिकों को भी इस मामले में नामजद किया गया है। यह मामला भरतपुर निवासी वकील कीर्ति सिंह द्वारा अदालत में दायर की गई याचिका पर आधारित है। अदालत ने याचिका को स्वीकार करते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए, जिसके बाद मथुरा गेट थाने में मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
23 लाख में खरीदी गई कार निकली खराब
एफआईआर के अनुसार, कीर्ति सिंह ने जून 2022 में 23 लाख 97 हजार 353 रुपये में एक कार खरीदी थी। यह गाड़ी उन्होंने मालवा ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड, कुंडली (सोनीपत, हरियाणा) से ली थी। कार की खरीद के लिए उन्होंने HDB फाइनेंशियल सर्विसेज से 10 लाख रुपये का लोन लिया और बाकी राशि नकद में चुकाई। उनका आरोप है कि कार हाईवे पर ओवरटेक करते समय पिकअप नहीं लेती। इंजन आरपीएम तो बढ़ता है, लेकिन गाड़ी स्पीड नहीं पकड़ती। ओडोमीटर पर “मालफंक्शन” का साइन आने लगता है।
एजेंसी ने बताया मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट
करीब 6-7 महीने तक कार चलाने के बाद उसमें तकनीकी खामियां सामने आने लगीं। हाई स्पीड पर कार कंपन करने लगती और तेज आवाज करने लगती। इंजन मैनेजमेंट सिस्टम में खराबी का संकेत बार-बार आने लगा। कीर्ति सिंह का कहना है कि इस समस्या के कारण कई बार हादसे होते-होते बचे। जब उन्होंने डीलरशिप से शिकायत की तो बताया गया कि यह एक मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है और इसे ठीक नहीं किया जा सकता।
कंपनी ने दिया विचित्र समाधान
शिकायत के जवाब में कंपनी के प्रतिनिधियों ने अजीब समाधान सुझाया। उन्होंने कहा कि जब भी समस्या आए, तो कार को सेफ ज़ोन में खड़ा कर करीब एक घंटे तक 2000 RPM पर खड़े-खड़े चलाते रहें। इससे “मालफंक्शन” का साइन हट जाएगा और फिर गाड़ी सामान्य रूप से चलेगी। कीर्ति सिंह का कहना है कि वह अब इसी तरह कार चला रहे हैं, लेकिन समस्या बार-बार दोहराई जा रही है, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है।
शाहरुख और दीपिका भी जिम्मेदार
एफआईआर में वकील ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को भी अभियुक्त बनाया है। उनका तर्क है कि ये दोनों कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं और उत्पाद को बढ़ावा देने में उनकी सीधी भूमिका है, इसलिए वे भी उपभोक्ता को गुमराह करने के लिए बराबर के जिम्मेदार हैं। मथुरा गेट थाने के एएसआई राधा किशन ने इस बात की पुष्टि की कि कार की खराबी को लेकर मामला दर्ज किया गया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अब सभी आरोपों की जांच कर रही है।
Read More : War 2 Collection Day 13: ‘वॉर 2’ की कमाई में गिरावट, ऋतिक-NTR की फिल्म अब भी हिट के कोसों दूर

