Lucknow: लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र के सेक्टर-के स्थित उस्मानपुर मोहल्ले में शुक्रवार शाम एक तीन मंजिला अवैध गोदाम में भीषण आग लग गई। यह गोदाम अमरजीत सिंह के स्वामित्व में था और इसमें फोटो फ्रेम का काम होता था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास ही स्थित एक छात्रावास तक पहुंच गईं, जिसमें 15 से अधिक छात्राएं फंस गईं। आग और धुएं को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया।
दमकल की 10 गाड़ियों ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दस गाड़ियां बक्शी का तालाब, इंदिरानगर, हजरतगंज और गोमतीनगर से मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने तीन टीम बनाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और छात्रावास में फंसी सभी 15 लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान गोदाम में मौजूद पांच मजदूरों में से चार तो सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन एक मजदूर, सचिन, आग की चपेट में आकर झुलस गया।
आग बुझाने में लगी साढ़े चार घंटे की मशक्कत
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अलीगंज ऋषभ यादव ने बताया कि आग पर काबू पाने में करीब साढ़े चार घंटे का समय लगा। सकरी गलियों के कारण दमकल की गाड़ियां घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकीं, जिससे दमकलकर्मियों को दो सौ मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाकर आग बुझाने का प्रयास करना पड़ा।
छज्जा गिरने से पांच दमकलकर्मी घायल
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तीन बार छज्जा गिरा, जिससे पांच दमकलकर्मी घायल हो गए। पहली बार रात 8:30 बजे छज्जा गिरा, जिससे फायरमैन महेंद्र कुमार बिंद, गंगामणि सिंह, अशोक कुमार, रजनीश और सुनील कुमार घायल हो गए। इसके बाद 9:10 बजे और फिर दो मिनट बाद दोबारा छज्जा गिरा। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
तीन किलोमीटर दूर से दिखा धुआं
घटना इतनी गंभीर थी कि तीन किलोमीटर दूर से भी काले धुएं का गुबार देखा गया। पुरनिया चौराहे पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि वह ऑफिस से लौटते समय धुआं देखकर घटनास्थल की ओर बढ़े। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा।
मानकों के खिलाफ चल रहा था गोदाम और हॉस्टल
जांच में सामने आया कि जिस इमारत में गोदाम और हॉस्टल संचालित हो रहे थे, वे दोनों ही सुरक्षा मानकों के विपरीत थे। गोदाम और हॉस्टल में आग से बचाव के कोई उचित इंतजाम नहीं थे। हॉस्टल में केवल एक ही प्रवेश और निकास द्वार था, जिससे आपात स्थिति में बाहर निकलना मुश्किल हो गया। वहीं, गोदाम में भी सुरक्षा के मानकों की अनदेखी की गई थी।
Read more: Delhi AQI Today: दिल्ली में दम घोंटू हवा का प्रकोप जारी, जानें किन इलाकों में सांस लेना हुआ मुश्किल
