उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग,13 लोग घायल, मचा हड़कंप..

Mona Jha

Fire in Mahakal Temple:MP के उज्जैन के महाकाल मंदिर से एक बड़ी खबर समने आई है।जहां सोमवार सुबह यानी की आज (25 मार्च 2024) भस्म आरती के दौरान बड़ा हादसा हुआ। जहां आरती के दौरान आग लगने से 13 लोगों के घायल होने की सूचना है, फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मंदिर प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

Read more: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पांचवी लिस्ट, जानें किसे मिला कहां से टिकट..

घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

वहीं बताया जा रहा है कि धुलेंडी के अवसर पर उज्‍जैन के महाकाल मं‍दिर में भस्‍मारती के दौरान गुलाल उड़ाने के दौरान यह आग लगी, आग की चपेट में आने से 5 पुजारी झुलस गए। सूत्रों के मुताबिक खबर है कि आग से 6 सेवक भी झुलसे हैं, जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कुल 13 लोग आग की चपेट में आए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि गर्भगृह में आग लगने के बाद घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read more: आज का राशिफल: 25-March-2024 , aaj-ka-rashifal- 25-03-2024

गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान लगी आग

बता दें कि मामले की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया, यहां से वह जिला अस्पताल भी पहुंचे, इस दौरान नरीज कुमार सिंह ने बताया कि गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लगी, घटना में 13 लोग घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है।”

Read more: राजस्थान ने IPLमें जीत से की शुरुआत, लखनऊ को 20 रन से हराया…

आरती के दौरान 13 लोग गए झुलस

रिपोर्ट के अनुसार, आरती के दौरान मंदिर हजारों श्रद्धालु मौजूद थे, सभी होली खेल रहे थे। वहीं जब घायल सेवक से पुछा गया तब उसने बताया कि- आरती कर रहे पुजारी पर पीछे से किसी ने गुलाल डाला, गुलाल दीपक पर गिरा, गुलाल आरती के लौ पर पड़ते ही आग भड़क गई, उधर रंग-गुलाल से गर्भगृह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए वहां फ्लैक्स लगाए गए थे, देखते ही देखते आग इनमें लग गई और फैल गई, हालांकि कुछ लोगों ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गर्भगृह में आरती कर रहे संजीव पुजारी, विकास, मनोज, सेवाधारी आनंद कमल जोशी समेत 13 लोग झुलस गए।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version