Gorakhpur News: गुरुवार की शाम गोरखपुर स्थित यांत्रिक रेलवे कारखाना एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गया, जब मरम्मत कार्य के दौरान एक पावरकार में अचानक आग लग गई। आग की लपटें और धुएं ने कुछ ही पलों में पूरे परिसर को घेर लिया, जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
Read more:UP Weather: यूपी का मौसम अपडेट, उमस भरी गर्मी और मानसून की वापसी
वेल्डिंग के दौरान उठी चिंगारी से लगी आग
शाम लगभग 5:30 बजे, कुछ कर्मचारी एक पावरकार की मरम्मत कर रहे थे, जिसमें वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान वेल्डिंग से निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली कि कर्मचारियों को कुछ समझने तक का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते पूरी पावरकार धू-धू कर जलने लगी।
समय पर काबू न पाया जाता तो हो सकती थी बड़ी तबाही
जली हुई पावरकार में उच्च क्षमता वाला जनरेटर मौजूद था जिसमें पर्याप्त मात्रा में डीजल भरा हुआ था। आग जैसे ही जनरेटर तक पहुंचने को थी, दमकल विभाग की तीन गाड़ियां और रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंच गए और आग पर नियंत्रण पाने में जुट गए। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात लगभग 7:30 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। यदि थोड़ी भी देर होती, तो आग डीजल तक पहुंच जाती और दुर्घटना और भी भयावह रूप ले सकती थी।
कर्मचारियों में दहशत
आग की भयावहता को देखकर कारखाना कर्मचारियों में घबराहट और भय फैल गया। कारखाने से उठते काले धुएं और लपटों को देखकर आसपास से गुजर रहे लोग भी सहम गए। कई लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे घटना की जानकारी तेजी से फैल गई।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब यांत्रिक कारखाने में आग लगी हो। कुछ महीने पहले भी एक कोच में मरम्मत के दौरान आग लग चुकी है। पिछले साल भी ऐसी ही आग की घटना ने कर्मचारियों और अधिकारियों को सकते में डाल दिया था। बार-बार आग लगने की घटनाएं कारखाने की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।
जांच के लिए टीम गठित
आग लगने की सटीक वजहों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान यही है कि वेल्डिंग के दौरान उठी चिंगारी से आग लगी। रेलवे प्रशासन ने इस गंभीर घटना को देखते हुए तत्काल जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है। टीम ने जांच का काम शुरू कर दिया है और जल्द ही रिपोर्ट सौंपे जाने की उम्मीद है।
