Bhiwani Court Firing: हरियाणा के भिवानी कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक लवजीत को दो गोलियां लगीं; हमलावर फरार

Chandan Das
Court Firing

Bhiwani Court Firing:  हरियाणा के भिवानी कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो अज्ञात युवकों ने तीन लोगों पर अचानक गोलियां चला दीं। इस हमले में रोहतक के गांव मोखरा निवासी युवक लवजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर चार राउंड फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए।

तीन दोस्तों पर अचानक हुआ हमला

जानकारी के अनुसार, लवजीत अपने दो दोस्तों नरेंद्र और बिजेंद्र के साथ कोर्ट में पेशी के लिए आया था। तीनों कोर्ट परिसर में एक चाय की दुकान पर बैठे बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और कुछ देर तक उन्हें घूरते रहे। फिर अचानक उन्होंने पिस्तौल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही लवजीत जमीन पर गिर पड़ा और खून से लथपथ हो गया, जबकि उसके दोनों दोस्त किसी तरह जान बचाकर भाग निकले।

लोगों में मची भगदड़

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही फायरिंग शुरू हुई, कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई। वहां मौजूद कई लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ पड़े। बताया गया कि कुछ पुलिसकर्मी भी घटनास्थल से हट गए और घायल युवक की मदद करने के बजाय दूरी बना ली। ऐसे में आम लोगों ने साहस दिखाया और घायल लवजीत को गोद में उठाकर ऑटो से सिविल अस्पताल पहुंचाया।

लवजीत की हालत नाजुक, पीजीआई रेफर किया गया

अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि लवजीत को दो गोलियां लगी हैं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में है।
फायरिंग के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। एसपी ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई विशेष टीमें गठित की गई हैं।

पेशी पर आए दोस्तों के साथ आया था लवजीत

पुलिस को दी गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लवजीत अपने दोस्तों नरेंद्र और बिजेंद्र के साथ गांव दिनोद से कोर्ट आया था, जहां दोनों की पेशी थी। लवजीत उनके साथ सिर्फ साथ चलने के लिए आया था। ऐसे में पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या लवजीत को टारगेट कर के बुलाया गया या यह हमला किसी पुरानी रंजिश का नतीजा है।

कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोर्ट जैसी संवेदनशील जगह पर खुलेआम फायरिंग होना चिंताजनक है। पुलिस अब हमले के पीछे की वजह और हमलावरों की मंशा को जानने के लिए जांच में जुट गई है। आने वाले दिनों में और खुलासे की उम्मीद है।

Read More  : Tamil Nadu Politics: दक्षिण में भाजपा को झटका, जयललिता के करीबी सहयोगी ने चुनाव से पहले एनडीए छोड़ने का किया ऐलान

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version