पहले Bollywood और अब राजनीति में किया कमाल,मंडी की क्वीन बनी Kangana Ranaut

Aanchal Singh

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से जीत हासिल कर ली है. कंगना ने मंडी से चुनाव जीतकर राजनीति में धमाकेदार एंट्री मारी है. कंगना ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा सांसद के बेटे विक्रमादित्य सिंह को लोकसभा चुनाव 2024 में मात देकर अपने नाम जीत दर्ज कर ली है. उनकी जीत के बाद उनके समर्थक खुशियां मना रहे है.

Read More: पहली बार लड़े BJP के इन 2 उम्मीदवारों की निकली हवा,रुझानों में शुरू से रहे पीछे

कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को दी मात

बताते चले कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हिमाचल के मंडी सीट से एक्ट्रेस कंगना रनौत को इस बार टिकट दिया था. अब आज चुनावी नतीजे सामने आ गए है,उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हराकर शानदार जीत हासिल कर ली है. उनकी जीत के लिए मनोरंजन जगत से लगाकर राजनीतिक नेताओं की बधाई मिल रही है.

अनुपम खेर ने कंगना को दी बधाई

एक्टर अनुपम खेर ने कंगना रनौत को जीत की बधाई दी है. उन्होंने X पर कंगना का मोंटाज वीडियो शेयर कर लिखा, ‘प्यारी कंगना, तुम्हारी बड़ी विजय पर बधाई हो. तुम रॉकस्टार हो. तुम्हारा सफर बहुत-बहुत प्रेरणादायक रहा है. तुम्हारे लिए, मंडी और हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए मैं बहुत खुश हूं. तुमने हर बार साबित किया है कि अगर आप फोकस रहकर मेहनत करते हैं तो कुछ भी हो सकता है. जय हो.’

Read More: लालू की एक बेटी दे रही BJP को टक्कर, सारण से हारती दिख रहीं रोहिणी आचार्य

मंडी से जीत हासिल कर के कंगना बेहद खुश

आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव 2024 में शानदार जीत हासिल करने पर कंगना रनौत बेहद खुश हैं. उनके लिए लोकसभा चुनाव में यह जीत काफी ज्यादा बड़ी और अहम है. एक छोटे से शहर से निकल कर पहले मनोरंजन जगत में कामयाबी हासिल की फिर अब राजनीतिक क्षेत्र में उन्होंने जो लजीत हासिल की है वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है.

कंगना ने किया पोस्ट

कंगना, देश की हर लड़की के लिए मिसाल बन चुकी हैं. उन्होंने खुद एक पोस्ट शेयर कर जनता को धन्यवाद कहा है. कंगना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की.’

Read More: इंडिया गठबंधन में सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे अखिलेश यादव,UP में बिगाड़ा BJP का पूरा खेल

कंगना के फैंस के बीच धूम

जीत के बाद कंगना रनौत के फैंस के बीच भी धूम मच गई है. उन्हें फैंस से भी ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. कंगना रनौत, हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. उन्होंने मॉडलिंग के बाद साल 2006 में गैंगस्टर फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. अपने 18 साल के फिल्मी करियर में कंगना ने ‘फैशन’, ‘क्वीन’, ‘कृष 3’, ‘तुन वेड्स मनु’ सनी अन्य फिल्मों में काम किया. कंगना 4 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. सिनेमा में अपने शानदार योगदान के लिए कंगना को पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा उन्हें 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. अब उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ का इंतजार किया जा रहा है.

Read More: Indore में NOTA पर सबसे ज्यादा वोट,प्रत्याशियों को भी नहीं मिलते इतने वोट

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version