कोलकाता और हैदराबाद का पहला मैच आज,जानें कौन जीतेगा ये मुकाबला

Mona Jha

KKR vs SRH:भारत के सबसे बड़ा त्यौहार यानी आईपीएल 2024 का रोमांच मैच 22 मार्च से शुरू हो चुका है ,वहीं सबसे पहला मैच चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुई , जिसमें CSK ने धमाकेदार जीत से टूर्नामेंट में आगाज किया ।वहीं अगर हम आज की बात करें तो आज डबल हेडर खेले जाएंगे। तीसरे मैच में KKR का सामना SRH से होगा। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। मैच भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे शुरू होगा।वहीं अगर हम दोनों टीम के कप्तान की बात करें तो श्रेयस अय्यर KKR की कप्तानी कर रहे है और SRH की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में है।

Read more : इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में एक और बड़ा खुलासा!30 फर्जी कंपनियों ने खरीदे 143 करोड़ रुपए के बॉन्ड

मैच प्रिडिक्शन

वहीं अगर IPL के इतिहास में KKR और SRH कि बात करें तो ये दोनें टिम आज तक 25 बार आमने-सामने आए हैं, जिनमें 16 मौकों पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की है और SRH केवल 9 मौकों पर ऐसा कर पाई है, वहीं इस पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत बढ़िया कही जा सकती है और इस मामले में दोनों टीमें बराबरी पर दिखाई दे रही हैं, इसी के साथ KKR के पास रहमनुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा और रिंकू सिंह हैं, लेकिन उनकी फॉर्म बड़ी चिंता का विषय है, दूसरी ओर SRH के पास ट्रेविस हेड, एडन मार्क्रम, हेनरिच क्लासेन के रूप में वर्ल्ड-क्लास बल्लेबाज हैं, लेकिन पिछले सीजन से उलट किसी एक बल्लेबाज को जिम्मेदारी संभालनी होगी, पिच के आधार पर स्पिन गेंदबाजी का दबदबा रहेगा, जिसमें कोलकाता बेहतर नजर आ रही है।

Read more : श्रीपाल सिंह राणा व माजिद अली के नाम पर मुहर,BSP ने बनाया लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार

दोनों टीमों का स्क्वाड..

KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमनुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, मिचेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.

SRH: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्रम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंग्टन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), शहबा अहमद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version