Fish Venkat Death: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता फिश वेंकट का 53 साल की उम्र में निधन हो गया। इनका असली नाम वेंकट राज था। लंबे समय से बीमार चल रहे फिश वेंकट की किडनी और लिवर दोनों ही फेल हो गए थे, जिसके चलते उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। उन्हें वेंटिलेटर और नियमित डायलिसिस पर रखा गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
ट्रांसप्लांट के लिए नहीं जुटे पैसे

परिवार के अनुसार, फिश वेंकट को किडनी ट्रांसप्लांट की सख्त जरूरत थी। डॉक्टरों ने बताया था कि उनकी जान बचाने के लिए यह सर्जरी बेहद जरूरी है, लेकिन इसके लिए 50 लाख रुपये की जरूरत थी। इस रकम का इंतजाम परिवार नहीं कर सका। आर्थिक तंगी के कारण इलाज में देरी हुई और उनकी हालत और गंभीर होती चली गई।
बेटी ने लगाई थी मदद की गुहार
फिश वेंकट की बेटी ने सोशल मीडिया और मीडिया चैनलों के माध्यम से लोगों से आर्थिक मदद की अपील की थी। उन्होंने बताया था कि उनके पिता आईसीयू में भर्ती हैं और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि कोई उनकी मदद के लिए आगे आएगा।
प्रभास से जुड़ी मदद की खबर निकली झूठी
इस बीच मीडिया में यह खबर आई कि साउथ के सुपरस्टार प्रभास की ओर से मदद की पेशकश की गई है। कहा गया कि प्रभास के सहायक ने वेंकट के परिवार से संपर्क कर इलाज का पूरा खर्च वहन करने की बात कही थी। मगर बाद में परिवार के सदस्य ने साफ किया कि यह दावा झूठा है। उन्होंने बताया कि एक अनजान व्यक्ति ने खुद को प्रभास का असिस्टेंट बताते हुए फोन किया था, लेकिन जब उन्होंने उसकी पहचान की जांच की, तो पता चला कि वह व्यक्ति फर्जी था। उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी फिल्मी हस्ती या संस्था से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है।
फिल्मी करियर
फिश वेंकट तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपने कॉमिक किरदारों के लिए जाने जाते थे। उनका जन्म वर्ष 1971 में हुआ था। उन्होंने ‘बन्नी’, ‘अधर्स’, ‘धी’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया और दर्शकों का दिल जीत लिया। हाल ही में वे थ्रिलर फिल्म कॉफी विद ए किलर में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने ‘मां विन्था गाधा विनुमा’ और ‘डीजे टिल्लू’ जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं, जिनमें वे सिद्धु जोनालागड्डा के साथ नजर आए।
परिवार को भारी क्षति
फिश वेंकट अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। आर्थिक तंगी के कारण समय पर इलाज न हो पाने की वजह से उनका निधन होना इंडस्ट्री की एक दुखद विडंबना बन गई है।


