पूर्व बाहुबली सांसद की पत्नी ने PM मोदी से अपने मंगलसूत्र की सुरक्षा की लगाई गुहार

Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इस समय देश में सियासी पारा हाई है. पहले और दूसरे चरण की वोटिंग भी हो चुकी है. अब तीसरे चरण की वोटिंग से पहले यूपी के जौनपुर से पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धनंजय सिहं की जमानत अर्जी को स्वीकार कर लिया है.उन्हें जमानत तो मिल गई है,लेकिन उनकी 7 साल की सजा पर रोक नहीं लगी है. आज धनंजय सिहं को बरेली जेल से जौनपुर लाया गया है. इसी बीच धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को अपने पती और पूरे परिवार का डर सता रहा है. उन्होंने पीएम मोदी से सिंदूर और मंगलसूत्र की रक्षा करने की गुहार लगाई है.

Read More: मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारे जाने पर Congress में नाराजगी इस नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा

कैसे मंगलसूत्र चर्चा में आया ?

इन दिनों पीएम मोदी का एक बयान काफी सुर्खियों में चल रहा है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि, ‘ये कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है कि वो मां-बहनों के गोल्ड का हिसाब करेंगे. उसकी जानकारी लेंगे और फिर उसे बांट देंगे. और उनको बांटेंगे जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. भाइयो-बहनो ये अर्बन नक्सल की सोच, मेरी मां-बहनों, ये आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे. ये यहां तक जाएंगे.’

‘मेरे पति और हमारे पूरे परिवार को जान का खतरा’

पीएम मोदी के इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में ‘मंगलसूत्र’ की चर्चा शुरु हो गई. तमाम विपक्षी दलों ने पीएम मोदी को उनके बयान को लेकर घेरना शुरु कर दिया. अब इसी क्रम में धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी भी आ गई है. उन्होंने आज पीएम मोदी से सिंदूर और मंगलसूत्र की रक्षा करने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि पति और हमारे पूरे परिवार को जान का खतरा है. श्रीकला सिंह ने प्रेस वार्ता करने के दौरान कही कि मेरे पति और हमारे पूरे परिवार को जान का खतरा है. विपक्ष के लोंगो के ऊपर आशंका व्यक्त करते हुए श्रीकला सिंह ने यह बात कही है.

‘पति को परेशान किया जा रहा’

बताते चले कि, श्रीकला ने कहा कि उनके पति और पूरे परिवार को डर सता रहा है. जिस दिन से बीएसपी ने टिकट दिया है. उसी दिन से किसी न किसी मामले में लगातार पति को परेशान किया जा रहा है. जौनपुर जिला से बाहर भले ही उनके पति को कर दिया जाये, लेकिन उनके दिल से कभी दूर नहीं कर सकते है. हालांकि उसे कई बार पूछा गया कि साफ करिए आपको किससे डर लगता है. वह इस बात को टालती रहीं.

Read More: नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए का लगाया चूना,गोरखपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version