मुंबई
चार बिंदास महिलाएं, चारों के निजी रिश्तों की अपनी-अपनी उलझनें, लेकिन बेफिक्री में भी जिंदादिली की सीख। बेहद पॉपुलर वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स' के फिनाले सीजन 4 का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। OTT प्लेटफॉर्म 'प्राइम वीडियो' ने इंटरनेशनल एमी-नॉमिनेटेड ओरिजिनल सीरीज के फाइनल सीजन की ग्लोबल प्रीमियर डेट का ऐलान कर दिया है। यह आखिरी किस्त इसी साल के आखिर में रिलीज होगी।
हॉलिडे सीजन में आ रहा ये आखिरी चैप्टर 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' सीरीज के फैंस के लिए एक परफेक्ट ईयर-एंडर ट्रीट जैसा है। मेकर्स का कहना है कि ये फ्रेंचाइज का ऐसा फाइनल सेलिब्रेशन है, जिसमें फिर से वही खिलखिलाहट होगी, वही मजेदार ड्रामा होगा, जो दिल पर असर छोड़ जाएगा। कहानी उन चार महिलाओं के अटूट बंधन और जिंदगी से सीख की है, जो इसे जीने के लिए किसी भी तरह की रोकटोक नहीं चाहती हैं।
'फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीजन 4' में क्या होगा?
'फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीजन 4' में फिर वही हंगामा लौटेगा। यह कहानी हमेशा से ही असली दोस्ती, बिन झिझक वाली आजादी और औरतों की प्यार की उलझन के बारे में रही है। लेकिन इस बार, इस फाइनल सीजन में, गर्ल गैंग एक वादा लेकर लौट रही है। ये वो वादा है, जो सब पर भारी पड़ेगा। पहले ही फ्रेम से अफरा-तफरी मचेगी। दामिनी, उमंग, अंजना और सिद्धि अब किसी रूलबुक को नहीं मानने वालीं। मेकर्स का कहना है कि हमने इन किरदारों को ठोकर खाते हुए देखा है। इस बार पागलपन दस गुना ज्यादा है। शरारत भरपूर है।
'फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीजन 4' की कास्ट
इस बार फिनाले में सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगारू फिर से लीड रोल में अपने-अपने किरदार में नजर आएंगी। जबकि उनके साथ प्रतीक स्मिता पाटिल, मिलिंद सोमन, राजीव सिद्धार्थ, लीजा रे और अंकुर राठी भी अपने–अपने किरदार दोबारा निभाएंगे। नएए सीजन में डिनो मोरिया, अनसूया सेनगुप्ता और कुनाल रॉय कपूर, नए नाम के तौर पर जुड़ रहे हैं।
'फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीजन 4' OTT रिलीज डेट
'फोर मोर शॉट्स' सीरीज प्रितीश नंदी कम्युनिकेशंस ने बनाई है, जिसे रंगिता प्रितीश नंदी और इशिता प्रितीश नंदी ने क्रिएट किया है। देविका भगत ने इसे डवलप किया है, वहीं इसकी राइटर भी हैं। जबकि इशिता मोइत्रा ने डायलॉग्स लिखे हैं। 'फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीजन 4' का डायरेक्शन अरुणिमा शर्मा और नेहा पार्टी मत्यानी ने किया है। यह सीरीज 19 दिसंबर 2025 को भारत सहित दुनिया के 240 से अधिक देशों में Prime Video पर स्ट्रीम होगी।
