New Delhi: समय पर मेडिकल सहायता न मिलने के कारण किसी की जिंदगी न चली जाए, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने दिल्ली एनसीआर में उच्च तकनीक से सुसज्जित 10 मुफ्त एम्बुलेंस सेवाओं का शुभारंभ किया है। इस पहल को “आकाश कम्युनिटी लाइफ सेवर्स (ACLS)” नाम दिया गया है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों को तेज और प्रभावी आपातकालीन चिकित्सा सेवा मुहैया कराना है। यह सेवा 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध रहेगी। इस फ्री एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की।
दिल्ली NCR में 10 मुफ्त एंबुलेंस सेवाओं का शुभारंभ

हर ACLS एम्बुलेंस में अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं- जैसे कार्डियक मॉनिटर, डिफिब्रिलेटर, वेंटिलेटर, सक्शन मशीन, इन्फ्यूजन पंप, ग्लूकोमीटर, पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर, व्हीलचेयर, स्कूप स्ट्रेचर और स्पाइन बोर्ड। साथ ही, सभी जरूरी आपातकालीन दवाएं और प्रशिक्षित पैरामेडिक स्टाफ भी हर वाहन में मौजूद रहेगा। इससे मरीजों को तुरंत प्राथमिक उपचार मिल सकेगा और जरूरत पड़ने पर अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाया जा सकेगा।
टोल फ्री नंबर पर 24 घंटे सेवा उपलब्ध
सेवा को और प्रभावी बनाने के लिए सभी एम्बुलेंस एआई इंटीग्रेटेड, जीपीआरएस ट्रैकिंग सिस्टम और सीसीटीवी कैमरा से लैस हैं, जिससे रियल टाइम मॉनिटरिंग और त्वरित प्रतिक्रिया संभव हो सके। यह सेवा टोल-फ्री नंबर 1800-303-8888 पर 24 घंटे उपलब्ध है।
स्वास्थ्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इस पहल का शुभारंभ समारोह मुख्य आतिथि के तौर पर मौजूद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह और रॉबिन हिबू (आईपीएस), स्पेशल सीपी/PTSD, दिल्ली पुलिस की विशेष उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में आकाश हेल्थकेयर समूह के संस्थापक डॉ. जे.सी. चौधरी विशेष रूप से मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

इस अवसर पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार ने कहा, जब निजी क्षेत्र खुले दिल से लोगों की मदद के लिए आगे आता है, तो इससे यह पता चलता है कि देश सुरक्षित है और उसका ध्यान रखा जा रहा है। मैं आकाश हेल्थकेयर और विशेष रूप से डॉ. आशीष चौधरी को इस सराहनीय पहल और समाज के लिए शुरू की गई इस सेवा के लिए बधाई देता हूं।आकाश हेल्थकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आशीष चौधरी ने कहा, “सच्ची स्वास्थ्य सेवा वहीं से शुरू होती है, जब किसी को मदद की ज़रूरत होती है, न कि सिर्फ तब जब वह अस्पताल पहुंचता है। इस फ्री एम्बुलेंस सेवा के ज़रिए हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जरूरी देखभाल समय पर हर व्यक्ति तक पहुंचे, क्योंकि किसी की जिंदगी बचाने के लिए हर सेकंड मायने रखता है।”
