हल्द्वानी : कहते है शासक पर उसके राज्य के हर जीव की जिम्मेदारी होती है । इस जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के पशुओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है । इसके साथ ही नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक में पशुपालक सुविधा की शुरुआत की गयी है । जिसके लिए 1962 नंबर की शुरूआत की गयी है , यह सुविधा हल्द्वानी शहर के पशुविभाग ने शुरू की है । इस सुविधा के चलते गोवंशीय, घोड़े और खच्चरों के जख्मी होने और तबियत खराब होने पर मदद पहुंचायी जाएगी , खासतौर पर यह सुविधा दूर के गांव के इलाको में सुविधा देने वाली है। क्योंकि दूर के क्षेत्रो में पशुओ को अस्पताल पहुंचाने में समस्या होती है ।
READ MORE : जल जीवन मिशन में कार्यरत टीपीआई एजेंसियों की साप्ताहिक समीक्षा करेंगे जल शक्ति मंत्री…
डायल 1962 की जानकारी साझा करते हुए हल्द्वानी के परियोजना निदेशक डॉ. हरीश जोशी ने बताया कि, ”अगर आप पशुपालक हैं और आपके पशु की तबीयत खराब होती है या अन्य कोई समस्या आती है, तो आप अब अपने घर तक एंबुलेंस बुला सकते हैं। बस आपको एंबुलेंस नंबर 1962 पर कॉल करना होगा और अपनी समस्या रजिस्टर करानी होगी। जिसके बाद आपके घर एंबुलेंस पहुंच जाएगी और आपको पूरी मदद दी जाएगी। साथ ही डॉक्टर द्वारा घर आकर उपचार भी किया जाएगा।”
पशुओं को मिलेगा तत्काल इलाज

पशुविभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ”इस एंबुलेंस में तीन स्टॉफ को तैनात किया गया है । जिसमें एक डॉक्टर, हेल्पर और ड्राइवर कि नियुक्ति की जाएगी । यह सुविधा अभी भीमताल ब्लॉक में शुरू की गई है , संभावना है कि आने वाले समय में यह सुविधा कोटाबाग, भुजियाघाट, दो गांव और शहरी इलाको में शुरू कि जाएगी । इसके साथ ही उन्होने बताया कि, विभाग और सरकार का यह उद्देश्य है कि पशुपालक अपने पशुओं की देखरेख कर सकें और समय से उनको उपचार भी मिल सके. इसलिए पशुपालक इस सुविधा का लाभ लें और 1962 पर कभी भी कॉल कर वह एंबुलेंस बुला सकते हैं।”
READ MORE : पीरियड के दर्द से निजात दिलाएंगा ये नुस्खा, पढ़े अदरक के अन्य फायदे …
डायल 1962 ये है टाइमिंग

डायल 1962 की सुविधा पाने के लिए समय का निर्धारन किया गया है जिसके चलते सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्रामीण इलाको में यह सुविधा पहुंचाएगी। इसके साथ ही शहरी इलाको में यह सुविधा सुबह 10 से शाम 6 बजे तक जारी रहेगी । इसके अलावा यह सुविधा ग्रामीण इलाको 6 दिन तक और शहरी इलाकों में हफ्ते के 7 दिनों तक जारी रहेगी ।