France President Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो वियतनाम की राजधानी हनोई का है जहां फ्रांस के राष्ट्रपति अपनी आधिकारिक यात्रा पर हनोई पहुंचने पर फ्लाइट से नीचे उतर रहे होते हैं तभी उनकी पत्नी ब्रिगिट उनके मुंह पर थप्पड़ मारती दिखाई देती हैं।फ्रांसीसी राष्ट्रपति इस दौरान थोड़ा असहज महसूस करते हैं और उन्हे एहसास होता है फ्लाइट के बाहर मीडिया का हुजूम है तभी इमैनुएल मैक्रों फ्लाइट के गेट के अंदर छिपने की कोशिश करते हैं।वीडियो में देखा जा सकता है जैसे फ्लाइट का गेट खुलता है मैक्रों अचानक पीछे हटते हैं और उनकी पत्नी ब्रिगिट उन्हें मुंह पर धक्का दे रही होती हैं।
Read More: Infosys Share Price: सुबह-सुबह शेयर बाजार में हड़कंप! इंफोसिस के शेयर लुढ़के, निवेशकों में बेचैनी
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का वीडियो वायरल हुआ तो फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन की ओर से इस वीडियो को एआई जेनरेटेड बताया गया लेकिन वीडियो की सत्यता की जांच होने पर वीडियो सही निकला तो फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक बयान में बदलाव किया गया जिसके बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के एक करीबी दोस्त ने इसको साधारण पति-पत्नी का झगड़ा बताया।
फ्लाइट पर थप्पड़ मारते दिखी पत्नी ब्रिगिट
हनोई एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मैक्रों ने बेवजह मामले को तूल देने की बात कही और कहा,मैं और मेरी पत्नी फ्लाइट में झगड़ रहे थे लेकिन यह झगड़ा कम मजाक ज्यादा था।आपको बता दें कि,इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट की उम्र में 24 वर्ष का अंतर है।दोनों की मुलाकात स्कूल में थी जब ब्रिगिट 39 साल की थी उस समय मैक्रों 15 साल के थे और ब्रिगिट उसी स्कूल में पढ़ाती थी जहां मैक्रों पढ़ाई करते थे।
मैक्रों और उनकी पत्नी के बीच 24 वर्ष का अंतर
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने साल 2007 में ब्रिगिट से शादी की थी सार्वजनिक तौर पर उस समय दोनों की शादी का खूब विरोध था हालांकि ब्रिगिट ने मैक्रों से शादी के लिए अपने पति से तलाक ले लिया था।साल 2007 में जब मैक्रों 29 साल के थे और ब्रिगिट 54 साल की थी दोनों ने शादी कर ली थी ये शादी फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक निजी समारोह में हुई थी।राष्ट्रपति मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट का वायरल वीडियो रविवार शाम का है जब फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों वियतनाम पहुंचे तभी फ्लाइट पर उनकी पत्नी मैक्रों को मुंह पर थप्पड़ मारती दिखाई देती हैं इतने में मैक्रों चौंक जाते हैं और खुदको असहज महसूस करते हैं कैमरे की तरफ हाथ हिलाते दिखाई देते हैं।
फ्रांस के राष्ट्रपति भवन ने पेश की वीडियो पर सफाई
राष्ट्रपति मैक्रों के इस वीडियो के वायरल होने पर फ्रांस के राष्ट्रपति भवन की तरफ से सफाई पेश की गई राष्ट्रपति भवन ने इसे पति-पत्नी के बीच का मजाकिया समय बताया।राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा,दोनों के बीच यह करीबी और मस्ती भरा पल था।’वहीं एक अन्य अधिकारी ने फ्रांस के न्यूज चैनल बीएफएमटीवी को बताया,’यह हल्की नोकझोंक थी, कोई गंभीर बात नहीं।
Read More: IPL 2025 Closing Ceremony: IPL समापन समारोह में ऑपरेशन सिंदूर का जश्न…इंडियन आर्मी को खास ट्रिब्यूट