गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट होंगे फ्रांस के राष्ट्रपति…

Shankhdhar Shivi

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 2024 गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। ऐसे में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अपने जोरों पर हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के भारत के मेहमान बनने की खबरें थीं। लेकिन वे निजी वजहों से शामिल नहीं हो पाएंगे।

Republic Day Chief Guest: हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर किसी न किसी नेता को आमंत्रित किया जाता है। वही बता दे कि इस 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों चीफ गेस्ट यानी मुख्य अतिथि होंगे। 2024 के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने जनवरी में दिल्ली आने में असमर्थता जताई। बता दे कि मैक्रों गणतंत्र दिवस पर भारत आने वाले छठवें फ्रांसीसी नेता होंगे। उनसे पहले 1976 में फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जैक्स शिराक, 1980 में राष्ट्रपति वैलेरी गिस्कार्ड डी’एस्टेंग, 1998 में राष्ट्रपति जैक्स शिराक, 2008 में राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी, 2016 में राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि भारत आए थे।

जी20 में भी हुई पीएम मोदी और मैक्रों की मुलाकात…

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस साल सितंबर में हुए जी20 बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली भी आए थे। भारत जी20 की मेजबानी कर रहा था। इस दौरान जी20 बैठक से इतर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई थी। बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा था, कि वह भारत-फ्रांस रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। दोनों नेताओं ने रक्षा साझेदारी को बढ़ाने की प्रतिबद्धता भी जताई थी। फ्रांस से ही भारत ने राफेल लड़ाकू विमान खरीदे थे।

Read more: जानें डार्क चॉकलेट के Secreat,दिल और दिमाग दोनों को रखती है स्वस्थ…

PM मोदी ने इसी साल जुलाई में फ्रांस का दौरा किया…

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए इस साल बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परेड के दौरान गेस्ट ऑफ ऑनर भी दिया गया था। अब फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस में शामिल होने भारत आ रहे हैं। वह भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले छठे फ्रांसीसी नेता होंगे। 1976 से लेकर अब तक कुल पांच बार भारत, फ्रांस के राष्ट्रध्यक्ष को रिपब्लिक डे के लिए आमंत्रित कर चुका है।

बाइडेन के शामिल होने की थी उम्मीद…

इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जाएगा। दरअसल, सितंबर में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा था कि इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति को आमंत्रित करेंगे। हालांकि, इसको लेकर अब तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version