Friday OTT Release: हर हफ्ते की तरह एक बार फिर शुक्रवार का दिन ओटीटी दर्शकों के लिए खास बन गया है। इस बार भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जो वीकेंड पर बिंज वॉचिंग के लिए बेहतरीन हैं। चाहे आप हॉरर पसंद करते हों, एक्शन, थ्रिलर या ड्रामा, हर जॉनर की फिल्में और सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर धूम मचाने आ गई हैं। जानिए इस शुक्रवार रिलीज हुई कंटेंट की पूरी लिस्ट।
Read more: Giaa Manek Wedding: TV की गोपी बहू जिया मानेक ने वरुण जैन संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान
मद्रासकरण

तमिल भाषा की एक्शन फिल्म मद्रासकरण, जिसमें शेन निगम, कलैयारसन, निहारिका कोनिडेला और ऐश्वर्या दत्ता जैसे सितारे हैं, 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को फैंस और समीक्षकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह सफल रही। अब यह फिल्म ओटीटी डेब्यू करते हुए लायंसगेट प्ले पर उपलब्ध है।
कोलाहलम
मलयालम फिल्म कोलाहलम रशीद परम्बिल के निर्देशन में बनी एक सशक्त कहानी है। इसमें अनुषा अरविंदाक्षन, संतोष पुथनपुरनपुरयिल और प्रिया श्रीजीत जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को थिएटर्स में आई थी और अब सन एनएक्सटी पर स्ट्रीम हो रही है।
मां
विषाल फुरिया द्वारा निर्देशित ‘मां’ एक पौराणिक हॉरर फिल्म है जो शैतान फिल्म के यूनिवर्स से जुड़ी है। इसमें काजोल, रोनित रॉय जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एक मां की कहानी है, जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए शैतानी ताकतों से टकरा जाती है। अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है।
रॉकेट ड्राइवर
2024 में रिलीज़ हुई तमिल फैंटेसी ड्रामा फिल्म रॉकेट ड्राइवर में न्यूकमर विश्वथ लीड रोल में हैं। इसे श्रीराम अनंतशंकर ने डायरेक्ट किया है और अब यह सन एलएक्सटी पर देखी जा सकती है।
थलाइवन थलाइवी
विजय सेतुपति और नित्या मेनन की यह तमिल फिल्म एक जटिल प्रेम कहानी को दर्शाती है, जिसमें दोनों किरदार एक अस्थिर रिश्ते से गुजरते हैं। प्राइम वीडियो पर यह फिल्म आज से स्ट्रीम हो रही है।
पीसमेकर सीजन 2
जॉन सीना की सुपरहीरो सीरीज पीसमेकर अपने दूसरे सीजन के साथ वापस लौट आई है। इस बार मल्टीवर्स और बदला लेने की थीम पर बनी यह सीरीज जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।
शोधा
शोधा एक हिंदी थ्रिलर है, जिसमें एक पति अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराता है, लेकिन कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब पत्नी मिल जाती है, लेकिन पति उसे पहचानने से इनकार करता है। इस थ्रिलर को अब ज़ी5 पर देखा जा सकता है।
अमार बोस
अमार बोस एक बंगाली फिल्म है जिसमें एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की ज़िंदगी में तब उथल-पुथल मच जाती है जब उसकी मां उसी कंपनी में काम करने लगती है। इस फिल्म से राखी गुलज़ार ने टॉलीवुड में वापसी की है। फिल्म ज़ी5 पर उपलब्ध है।
इनवेजन सीजन 3
साइंस फिक्शन पसंद करने वालों के लिए इनवेजन सीजन 3 एक रोमांचक सफर है। एलियन हमले से बचे लोग अब मिलकर एलियन मदरशिप पर अटैक की योजना बनाते हैं। यह शो Apple TV+ पर स्ट्रीम हो चुका है।

