Friday OTT Release: दिवाली फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ शुक्रवार का दिन भी आ गया है, जो ओटीटी प्रेमियों के लिए खास बना रहेगा। इस शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर को कई नए और मच अवेटेड फिल्मों व वेब सीरीज़ का एक बेहतरीन कलेक्शन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने जा रहा है। इस शुक्रवार आपको थ्रिलर, पॉलिटिकल ड्रामा, ब्लैक कॉमेडी, सच्ची क्राइम स्टोरीज और हॉरर जैसी कई शैलियों में मनोरंजन देखने को मिलेगा। अगर आप दिवाली वीकेंड पर मूवी नाइट या वीकेंड वॉचलिस्ट की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये ओटीटी रिलीज़ आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए।
Read more: Kantara Chapter 1 ने 5 बड़ी साउथ फिल्मों को पीछे छोड़ा, 15वें दिन भी धमाकेदार कमाई जारी
भागवत चैप्टर वन: राक्षस

‘भागवत चैप्टर वन: राक्षस’ एक हिंदी क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमें अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार मुख्य भूमिका में हैं। यह कहानी उत्तर प्रदेश में लापता लड़कियों के केस की जांच कर रहे इंस्पेक्टर विश्वास भागवत की है। जब वह एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करता है, तो उसे समीर नामक एक साइंस टीचर तक पहुंचती है जो मुख्य संदिग्ध बन जाता है। इस फिल्म को 17 अक्टूबर से ज़ी5 पर देखा जा सकता है।
शी वॉक्स इन डार्कनेस
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही यह पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज़ एक युवा खुफिया एजेंट की कहानी बताती है, जो दक्षिणी फ्रांस में एक अलगाववादी समूह में घुसपैठ करती है। यह थ्रिलिंग ड्रामा आपको स्क्रीन से जोड़े रखेगा।
गुड न्यूज़
साउथ कोरियाई डिजास्टर ब्लैक कॉमेडी ‘गुड न्यूज़’ में हाईजैकर्स एक जापानी प्लेन को जब्त कर लेते हैं और संकट को हल करने की कोशिश में लगे अधिकारियों की कहानी दिखाई गई है। यह फिल्म भी 17 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी।
अभ्यंतरा कुट्टावली
मलयालम फिल्म ‘अभ्यंतरा कुट्टावली’ एक सरकारी कर्मचारी की कहानी है, जिसका जीवन घरेलू हिंसा और दहेज के झूठे आरोपों से बर्बाद हो जाता है। यह फिल्म 17 अक्टूबर से ज़ी5 पर स्ट्रीम होगी।
हॉलीवुड हसलर: ग्लिट्ज, ग्लैमर, स्कैम
प्राइम वीडियो पर 17 अक्टूबर से तीन भागों वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ ‘हॉलीवुड हसलर’ रिलीज होगी, जो अभिनेता जैक होरविट्ज़ की बड़ी पोंजी स्कीम और उनके जीवन की कहानी बताएगी।
संतोष
उत्तर भारत के ग्रामीण परिवेश में बनी पुलिस थ्रिलर फिल्म ‘संतोष’ में एक यंग विधवा पुलिस कांस्टेबल की कहानी है, जो एक दलित किशोरी के बलात्कार और हत्या की जांच करती है। इस विवादित फिल्म को लायंसगेट प्ले पर 17 अक्टूबर से देखा जा सकता है।
किष्किंधापुरी
तेलुगु हॉरर फिल्म ‘किष्किंधापुरी’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म सिनेमाघरों में सफल रही है और दर्शकों को काफी पसंद आई है।
बागी 4

टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन अब यह फिल्म 17 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध होगी। 31 अक्टूबर से यह फिल्म प्राइम वीडियो यूजर्स के लिए मुफ्त में भी उपलब्ध होगी।
Read more: Bhagwat chapter 1 Review: पंचायत के सचिव जितेंद्र कुमार का ‘झटका’ और अरशद वारसी की शानदार एक्टिंग

