Ganesh Chaturthi 2025: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है। लेकिन गणेश चतुर्थी को बेहद ही खास माना जाता है जो कि देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाती है। इस दिन भक्त भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से प्रभु की असीम कृपा बरसती है और कष्टों का निवारण हो जाता है।
पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। इसी तिथि पर देवी सीता ने भगवान श्रीगणेश को प्रकट किया था। गणेश चतुर्थी का पावन उत्सव पूरे 10 दिनों तक चलता है। इस उत्सव के प्रथम दिन भगवान गणेश की प्रतिमा को घर में लोग स्थापित कर उनकी विधिवत पूजा अर्चना करते हैं। ऐसे में हम आपको गणेश चतुर्थी की तारीख और इससे जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।
Read more: Pradosh Vrat 2025: भादो का प्रदोष व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
गणेश चतुर्थी की तारीख

पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 26 अगस्त दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 54 मिनट से आरंभ हो रही है, जो कि 27 अगस्त की दोपहर 3 बजकर 44 मिनट तक रहेगी। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का सूर्योदय 27 अगस्त दिन बुधवार को होगा। इसलिए इसी दिन गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा और इसी दिन से 10 दिवसीय गणेश उत्सव का आरंभ हो जाएगा।
गणेश चतुर्थी पूजा मुहूर्त
आपको बता दें कि 27 अगस्त दिन बुधवार को गणेश स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 5 मिनट से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा आप पअनी सुविधा के अनुसार चौघड़ियां मुहूर्त में भी गणेश प्रतिमा की स्थापना कर सकते हैं, इसके अलावा सुबह 6 बजकर 11 मिनट से 7 बजकर 45 मिनट तक का मुहूर्त मिलेगा। इसके बाद 7 बजकर 45 मिनट से 9 बजकर 19 मिनट तक का मुहूर्त प्राप्त होगा। अगला मुहूर्त सुबह 10 बजकर 54 मिनट से दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक रहेगा। दोपहर 3 बजकर 36 मिनट से शाम 5 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा शाम को 5 बजकर 11 मिनट से लेकर 6 बजकर 45 मिनट तक का आखिरी मुहूर्त होगा।

Read more: Ank Jyotish 20 August 2025: 1 से लेकर 9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? देखें आज का अंक ज्योतिष
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।

