Ganesh Chaturthi 2025: सनातन धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है और सभी का अपना महत्व भी होता है। लेकिन गणेश चतुर्थी को बेहद ही खास माना जाता है, जो कि भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना को समर्पित होता है। इस दौरान भक्त भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजा करते हैं, और व्रत आदि भी रखते हैं। गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे दस दिनों तक चलता है, पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश चतुर्थी का आरंभ होता है और समापन अनंत चतुर्दशी के दिन हो जाता है।
इन दस दिनों में भगवान गणेश की स्थापना व पूजा पाठ का आयोजन किया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी का आरंभ 27 अगस्त दिन बुधवार से हो रहा है बुधवार के दिन गणेश चतुर्थी का आरंभ होने से इसका महत्व और बढ़ गया है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि गणेश चतुर्थी के पहले दिन क्या करें और क्या नहीं करें, तो आइए जानते हैं।
Read more: Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर क्या है गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त? जानें जरूरी नियम

गणेश चतुर्थी पर जरूर करें यह काम
आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी के पहले दिन घर के पूजा स्थल की साफ सफाई करें और इसे सजाएं। इसके बाद बप्पा की प्रतिमा की विधि विधान और शुभ मुहूर्त में स्थापना करें। गणेश स्थापना के लिए सुबह 11 बजकर 5 मिनट से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक का समय शुभ रहेगा। गणेश प्रतिमा की स्थापना से पहले संकल्प जरूर करें। आप एक दिन, डेढ़ दिन, तीन दिन, पांच दिन, सात दिन या फिर दस दिनों के लिए प्रभु की प्रतिमा को स्थापित कर सकते हैं। जितने दिन भी गणपति की प्रतिमा स्थापित करनी हो उतने दिनों का संकल्प करें। इसके बाद गणपति का विसर्जन जरूर कर देना चाहिए।
पहले दिन गणेश स्थापना के साथ ही कलश स्थापना करें। गणेश जी की प्रतिमा के पास कलश स्थापित करें। इस कलश में गंगाजल भरकर आम के पत्ते, सुपारी, सिक्का, अक्षत, कुमकुम रखकर ऊपर से नारियल रख दें, ऐसा करना शुभ माना जाता है।
भूलकर भी न करें ये काम
आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी के शुभ दिन भूलकर भी चंद्र दर्शन नहीं करना चाहिए। इस दिन चंद्रमा के दर्शन करने से मिथ्या दो या फिर कलंक लगता है। इसके अलावा इस पावन दिन वाद विवाद या झगड़ा नहीं करना चाहिए ऐसा करने से नकारात्मकता जीवन पर हावी होती है।
गणेश पूजा में कभी भी तुलसी का प्रयोग नहीं करना चाहिए ऐसा करना वर्जित माना गया है। गणपति स्थापना के बाद भूलकर भी प्रतिमा को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए ऐसा करना अच्छा नहीं होता है।

Read more: Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पर जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, होगी अखंड सौभाग्य की प्राप्ति
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।
