Ganesh Chaturthi 2025:देशभर में हर्षोल्लास से हुई गणेश चतुर्थी की शुरुआत….राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को बधाई

Mona Jha
Ganesh Chaturthi
Ganesh Chaturthi
Ganesh Chaturthi 2025:गणेश चतुर्थी के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देश-विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को शुभकामनाएं दीं।राष्ट्रपति ने भगवान गणेश से प्रार्थना की,कि वे राष्ट्र-निर्माण के मार्ग की सभी बाधाएं दूर करें और सभी को पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दें।गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आज घर-घर में बप्पा विराजमान हो रहे हैं।10 दिवसीय गणेश उत्सव पर देशभर में खास हर्षोल्लास का माहौल नजर आ रहा है।इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि,देश-विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं! यह महापर्व बुद्धि और विवेक के देवता भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में हर्षोल्लास से मनाया जाता है।उन्होंने आगे लिखा…विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश से मैं प्रार्थना करती हूं कि,वे व्यक्ति-निर्माण तथा राष्ट्र-निर्माण के मार्ग की सभी बाधाओं को दूर करते रहें तथा उनके आशीर्वाद से सभी देशवासी,पर्यावरण-अनुकूल जीवन शैली अपनाते हुए सशक्त भारत के निर्माण में निष्ठा के साथ कार्यरत रहें।गणपति बाप्पा मोरया!

Read more:Jammu:वैष्णो देवी मंदिर रास्ते पर भारी बारिश और भूस्खलन;राहत कार्य में जुटी वायुसेना,यात्रा पर लगी अस्थायी रोक

पीएम मोदी ने की सभी के सुख-शांति की कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने भगवान गणेश से सभी के सुख, शांति और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की।गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आज घर-घर में बप्पा विराजमान हो रहे हैं।इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी।उन्होंने भगवान गणेश से सभी के सुख, शांति और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की।

Read more:High Court Jobs: पटना हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर पद पर भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया…

सोशल मीडिया एक्स पर दी बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ‘पर पोस्ट करते हुए कहा,आप सभी को गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं। श्रद्धा और भक्ति से भरा यह पावन अवसर हर किसी के लिए शुभकारी हो।प्रधानमंत्री ने भगवान गजानन से सभी भक्तों को सुख, शांति और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने की प्रार्थना की।उन्होंने अपने पोस्ट के अंत में ‘गणपति बप्पा मोरया’ का उद्घोष भी किया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version