महिला के साथ शादी का झांसा देकर 2 लाख व जेवरात की ठगी कर किया सामूहिक दुष्कर्म

Aanchal Singh

अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर की रहने वाली एक महिला ने अलीगढ़ के चंडौस इलाके के रहने वाले एक युवक पर शादी का झांसा देकर 2 लाख रूपये व जेवरात की ठगी करने का आरोप लगाया है, पीड़िता का कहना है कि उक्त युवक ने शादी का झांसा देकर महिला के खाते से ₹200000 निकलवा लिए और उसके जेवरात भी ले लिए।

इसी बीच महिला का आरोप है कि उक्त युवक ने महिला को एक होटल के कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है, वही इस घटना की शिकायत लेकर पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची और एसएसपी से मुलाकात कार्यवाही की मांग की है।

Read more: बहराइच रावण दहन को लेकर तैयारियां तेज..

दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया

जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि वह गुड़गांव की एक कंपनी में नौकरी किया करती थी। पीड़िता का कहना है कि युक्त युवक से उसकी मुलाकात वहीँ हुई थी और इस दौरान दोनों की दोस्ती हो गई, महिला का कहना है कि इसी दौरान उक्त युवक महिला को अलीगढ़ ले आया और उसे एक होटल में रखा। इसी दौरान उक्त युवक ने महिला के खाते से ₹200000 निकलवा लिए और उसके जेवरात भी ले लिए, इसी बीच उक्त युवक ने महिला को एक होटल में रखकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया है। वहीं महिला ने नामजद लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

भादवि में मुकदमा दर्ज

वही अलीगढ़ पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर पूर्व से ही अन्तर्गत धारा 323/406 भादवि में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रचलित है, साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के आदेश दिए गए ।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version