Gangrape In Ambulance News: बिहार के बोधगया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां होमगार्ड बहाली में दौड़ के दौरान बेहोश हुई एक युवती के साथ एंबुलेंस में ले जाते समय सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में एंबुलेंस चालक और टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया है,दोनों की मेडिकल जांच भी करायी गयी है।
Read more : Bihar Politics: ”ऐसी सरकार का समर्थन कर दुखी हूं” चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर बोला तीखा हमला
इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

घटना शुक्रवार को हुई, जब युवती बोधगया में हो रही होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में शामिल थी। दौड़ के दौरान अत्यधिक गर्मी और थकावट के चलते वह अचानक मूर्छित होकर गिर पड़ी।घटनास्थल पर मौजूद एम्बुलेंस स्टाफ ने उसे तत्काल चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाने का फैसला किया। इसी दौरान आरोपी युवती को अस्पताल ले जाने के बहाने एंबुलेंस में बैठाकर रास्ते में उसके साथ दुष्कर्म किया।
Read more : Bihar Election 2025:बिहार SIR पर सियासी घमासान.. चिराग पासवान का राहुल गांधी को खुला चैलेंज, कहा…
चलती एंबुलेंस में गैंगरेप

पीड़िता के बयान के अनुसार, एंबुलेंस में मौजूद चालक विनय कुमार और टेक्नीशियन अजीत कुमार ने रास्ते में सुनसान जगह पर गाड़ी रोक कर उसके साथ जबरदस्ती की।विनय कुमार, एंबुलेंस चालक, उतरेन कोच का निवासी है।अजीत कुमार, टेक्नीशियन, नालंदा जिले के चांदपुर का रहने वाला है।घटना की जानकारी मिलते ही बोधगया थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया और आगे की जांच की जा रही है।
प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल
इस घटना के बाद प्रशासन और भर्ती आयोजन की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठे हैं। एक तरफ जहां महिला सुरक्षा को लेकर सरकार लगातार दावे करती है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह की घटना भर्ती प्रक्रिया के दौरान ही सामने आना पूरे सिस्टम की लापरवाही को उजागर करता है।सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।