Lucknow: लखनऊ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने एक शख्स को रूटीन जांच के दौरान पकड़ा, जिसके बैग से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। जब उससे इन कारतूसों के बारे में पूछा गया, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही वैध दस्तावेज दिखा पाया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया, जहां उसकी असली पहचान सामने आई।
राम शुक्ला उर्फ दुर्गेश की गिरफ्तारी

पकड़े गए आरोपी की पहचान राम शुक्ला उर्फ दुर्गेश के रूप में हुई जो शातिर अपराधी है। वह लखनऊ के आलमबाग का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में मुंबई के बांद्रा वेस्ट में रह रहा था। पुलिस की जांच में पता चला कि वह एक शातिर अपराधी है और उसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है। वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बच रहा था।
अवैध कारतूस और अश्लील वीडियो का मामला
जांच में यह भी सामने आया कि उसके मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो मिले हैं, और ऐसा प्रतीत होता है कि वह इन वीडियो को अवैध रूप से संचालित करने के साथ ही इनके धंधे में भी शामिल है। इस बात ने पुलिस की जांच को और गंभीर बना दिया है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना सोमवार सुबह लगभग 11:30 बजे एक्स-रे स्क्रीनिंग के दौरान हुई जब सीआईएसएफ कर्मियों ने आरोपी के बैग में दो जिंदा कारतूस देखे। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब देने में विफल रहा। इसके बाद सीआईएसएफ ने उसे हिरासत में लेकर सरोजनी नगर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उपनिरीक्षक कृष्णकांत सिंह की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आरोपी के अपराधिक इतिहास का खुलासा
सरोजनी नगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि राम शुक्ला उर्फ दुर्गेश पर लखनऊ के हजरतगंज और महिला थाने में धोखाधड़ी समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में दो साल जेल में बिताकर बाहर आया था। इसके अलावा उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है।
