Gas Leak in Dhanbad: झारखंड के धनबाद जिले में गैस लीक की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 50 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, भर्ती मरीजों की हालत अब खतरे से बाहर है। घटना का असर बड़े पैमाने पर हुआ है और लगभग 10,000 लोग प्रभावित हुए हैं।
Congress: ‘यह सरकार के एकाधिकार मॉडल की कीमत है’ इंडिगो संकट पर राहुल गांधी का वार
कार्बन-मोनो-ऑक्साइड गैस का रिसाव

धनबाद के PB एरिया स्थित कोयला खदान में कार्बन-मोनो-ऑक्साइड गैस का रिसाव हुआ। इस खतरनाक गैस के फैलने से इलाके में रहने वाले करीब एक हजार लोग अपनी सुरक्षा के लिए घर छोड़कर चले गए। प्रदेश सरकार ने भी लोगों को इलाका खाली करने का निर्देश दिया है ताकि किसी तरह की जान-माल की हानि न हो।
प्रभावित इलाका और प्रशासन की कार्रवाई
जिला अधिकारियों ने बताया कि केंदुआडीह बस्ती में कई खदानें हैं, जहां अक्सर कार्बन-मोनो-ऑक्साइड गैस का रिसाव होता है। इस बार रिसाव का असर बहुत बड़े पैमाने पर देखने को मिला। हालांकि गैस लीक और मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन प्रभावित लोगों में सांस लेने में कठिनाई और उल्टियों जैसी समस्याएं देखी गईं।
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों को इलाका खाली करने का निर्देश दिया। कंपनी ने दीवारों पर नोटिस चिपकाकर लोगों को सतर्क किया और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की।
कंपनी का बयान और राहत उपाय
BCCL के पुटकी-बलिहाटी कोलियरी क्षेत्र के महाप्रबंधक (GM) जीसी साहा ने कहा कि गैस लीकेज की जांच की जा रही है। जिस खदान से गैस का रिसाव हुआ, उसे खाली करा लिया गया है। आसपास का इलाका भी खाली करवा दिया गया है ताकि किसी तरह की और दुर्घटना न हो।
कंपनी ने आश्वासन दिया है कि पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज का खर्च भी कंपनी उठाएगी। इसके अलावा, प्रशासन और अस्पताल की मदद से एंबुलेंस तैनात कर दी गई हैं ताकि जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो, वे तुरंत अस्पताल पहुंच सकें।
जनजीवन पर असर
गैस लीक की इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। हजारों लोग प्रभावित हुए हैं और कई परिवारों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। सांस लेने में कठिनाई और उल्टियों की शिकायतें आम हो गई हैं। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्य जारी हैं।
राशन पर संकट गहराया: 1.25 लाख हितग्राहियों का ई-केवाईसी अधूरा, खतरे में भोजन की गारंटी
